रतनपुरी की काली नदी में नहाते समय दो बच्चे डूबे, हालत गंभीर
Muzaffar-nagar News - रतनपुरी की काली नदी में नहाते समय दो बच्चे डूबे, हालत गंभीर

रतनपुरी थाना क्षेत्र में रविवार की शाम को काली नदी में नहाते समय दो बच्चे डूब गए। एक बच्चे को किसानों ने बचा लिया, जबकि दूसरे को घंटों मशक्कत के बाद गोताखोरों ने नदी से बरामद कर लिया। बच्चे की हालत गंभीर के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गांव हुसैनाबाद भनवाड़ा निवासी आमिर नौ वर्षीय पुत्र इकराम अपने दोस्त आठ वर्षीय चांद पुत्र फुरकान के साथ रविवार की शाम को गांव के समीप से गुजर रही काली नदी में नहाने के लिए गया था। नहाते समय दोनों बच्चे काली नदी में डूबने लगे। डूबते समय बच्चों ने शोर मचाया।
शोर की आवाज सुनकर खेतों में काम कर रहे किसान काली नदी की ओर दौड़ पड़े। किसानों ने पानी में डूब रहे चांद को कड़ी मशक्कत के बाद बचा लिया, जबकि आमिर का कोई पता नहीं चल पाया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के काली नदी में डूबने की खबर परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। नदी से निकाले गए बच्चे को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जबकि पानी में डूबे बच्चे की तलाश में गोताखोर को लगा दिया गये। घंटों तलाश के बाद बच्चा काली नदी से बरामद हो गया। बच्चे को देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बच्चों की हालत गंभीर के चलते बुढ़ाना के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि दोनों बच्चे गांव के एक मदरसे के छात्र हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।