गन्ने के ट्राले की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत,दूसरा घायल
गन्ने के ट्राले की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत,दूसरा घायल
गुरूवार की शाम को बाइक से घर वापस लौटते समय जानसठ रोड पुल पर गन्ने से भरे ट्राले की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड जमा हो गई। पुल पर वाहनों का जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक का उपचार अस्पताल में कराया,जबकि मृतक के शव को पोस्टमार्टम पर भेज दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। मेरठ -दौराला थाना क्षेत्र के भराला गांव निवासी अमित कुमार उर्फ टिंकू अपने साथी अनिल कुमार पुत्र देवेन्द्र के साथ बाइक से जानसठ थाना क्षेत्र के घटायन में आरा मशीन पर काम से गया था। शाम को घर वापस लौटते समय जानसठ रोड मिल के पास पुल पर पहुंचा तो गन्ने से भरे ट्राले ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक बाइक सवार दोनों युवक जमीन पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गएं। हादसे में अमित कुमार ट्राले की चपेट में आ गया जिसमे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुल पर वाहनों का जाम लग गया। घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सडक पर पडे शव को उठाकर सरकारी अस्पताल में भिजवाया जबकि घायल दूसरे युवक का उपचार भी अस्पताल में कराया गया। पुलिस ने युवक की मौत की खबर परिजनों को दी। युवक की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के भाई संजीव कुमार ने ट्रैक्टर ट्राले चालक के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। बताया गया है कि पुलिस ने चालक को पकड़ लिया है। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम पर भिजवा दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।