सड़क सुरक्षा पखवाड़ा शुरू, यातायात नियमों का कराया जाएगा पालन
सड़क सुरक्षा पखवाड़ा शुरू, यातायात नियमों का कराया जाएगा पालन
सड़क सुरक्षा पखवाडा को लेकर परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस विभाग के अधिकारी लोगों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ा रहे हैं। जनपद में 16 अक्तूबर तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा चलेगा। इसके तहत ट्रैफिक नियमों का ताक पर रखने वालों पर कार्रवाई होगी। मुख्य सचिव ने निर्देश जारी किए है कि यदि सरकारी कर्मचारी नियमों का पालन नहीं करते है तो कार्यालय में उनकी अनुपस्थिति दर्ज की जाए। ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारियों के द्वारा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम शुरू किया गया है। इस कार्यक्रम के तहत लोगों को यातायात नियमों की जानकारी देने के साथ दुर्घटना मृत्यु वाले ब्लैकस्पॉट चिन्हित किया जाएगा। वहां पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएगे। लोगों को हेलमेट, सीट बेल्ट आदि नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा। वहीं नियमों का पालन ना करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। मुख्य सचिव ने निर्देश जारी किए हैं कि सरकारी कर्मियों ने हेलमेट, सीट बेल्ट नहीं लगाई तो कार्यालय में अनुपस्थिति दर्ज होगी। उन्होंने सार्वजनिक रूप से सबको सचेत करने और कार्यालय परिसर में चेतावनी सूचक बोर्ड लगाने के भी निर्देश दिए है। वहीं सड़क किनारे अवैध रूप से खड़े वाहनों पर भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। एआरटीओ प्रशासन अजय मिश्र ने बताया कि सड़क सुरक्षा पखवाड़ा दो अक्तूबर से शुरू हुआ है। यह 16 अक्तूबर तक चलाया जाएगा। इस कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक नियमों की जानकारी लोगों को दी जाएगी। वहीं नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई भी की जाएगी।
----
शहर में सड़कों के दोनों तरफ बाइक व चारपहिया वाहनों की अवैध पार्किंग
वैसे तो जिले में दो अक्तूबर से सड़क सुरक्षा पखवाड़ा तो शुरू हो गया है लेकिन सड़कों पर अवैध अतिक्रमण एवं अवैध तरीके से वाहन खड़े करने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। शहर में सदर बाजार में मैन रोड, कोर्ट रोड के सामने बाइक स्टैंड बना दिया गया है। इससे जहां आवागमन में परेशानी होती है वहीं दुकानदार भी परेशान होते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।