होमगार्ड समेत तीन पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव

-- संक्रमित एक सिपाही तैनाती एसपीओ कार्यालय व दूसरा कर रहा था अस्थाई जेल पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरMon, 20 July 2020 07:52 PM
share Share

सोमवार को आयी कोरोना रिपोर्ट में ट्रैफिक कार्यालय में तैनात एक होमगार्ड की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है। पिछले दिनों ट्रैफिक का एक सिपाही कोरोना पॉजीटिव मिला था। उसके बाद ट्रैफिक कार्यालय के सभी पुलिसकर्मियों व होमगार्ड के सैम्पल लिए गए थे। इसके अलावा पुलिस लाइन में रह रहे दो सिपाहियों की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है। संक्रमित एक सिपाही की तैनाती एसपीओ कार्यालय में है। वहीं दूसरा सिपाही पिछले काफी समय से जानसठ में बनायी गयी अस्थाई जेल में ड्यूटी कर रहा था। दोनों संक्रमित सिपाहियों व होमगार्ड को उपचार के लिए कोविड एल-1 अस्पताल भेज दिया गया है। एसपीओ कार्यालय के सिपाही के संक्रमित होने पर अन्य पुलिसकर्मियों के कोरोना टेस्ट कराए जाएगे। अस्थाई जेल के छह बंदी मिले कोरोना पॉजीटिव जानसठ स्थित अस्थाई जेल के बंदियों का कोरोना टेस्ट कराया गया था। सोमवार को आयी रिपोर्ट में छह बंदी पॉजीटिव मिले है। सभी बंदियों को उपचार के लिए कोविड अस्पताल भेज दिया गया है। अन्य बंदियों के सैम्पल कराए जाएगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें