शराब की भट्ठी नष्ट कर तीन लोग गिरफ्तार किये
रामराज पुलिस ने देर रात सूचना पर जंगल मे चल रही अवैध शराब की भट्टी पकड़ी। भारी मात्रा में अवैध शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किए बरामद। मौके से...
रामराज पुलिस ने देर रात सूचना पर जंगल मे चल रही अवैध शराब की भट्ठी पकड़ी। भारी मात्रा में अवैध शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किए बरामद। मौके से अवैध शराब बनाने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार कर चालान किया।
रामराज एसओ सतेन्द्र नागर को शुक्रवार की देर रात सूचना मिली कि तारापुर मौड़ पर बन्द पड़े एक पैट्रोल पम्प के पीछे जंगल मे कुछ लोग अवैध शराब की भट्टी लगाकर अवैध शराब बना रहे है। सूचना पर पुलिस टीम ने बताए स्थान पर छापेमारी की तो पुलिस को आता देख तीन लोग जंगल के रास्ते फरार होने लगे। पुलिस ने पीछाकर तीनों लोगो को दबोच लिया। और उनकी निशादेही पर एक खेत मे चल रही अवैध शराब की भट्टी पकड़ी और भारी मात्रा में अवैध शराब, खराब बनाने के उपकरण लोहे का ड्रम, एक पतीली, रबड़ की पाइप, एक बाल्टी, यूरिया, व लहन बरामद किया। एसओ रामराज सतेन्द्र नागर ने बताया कि पकड़े गए आरोपियो लक्ष्मण पुत्र लेखा निवासी नया गांव, ओमपाल पुत्र लेखा नया गांव, बलबीर पुत्र शीशा सिंह निवासी आलमपुर का चालान कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।