सड़क दुर्घटना में तीन घायल
Muzaffar-nagar News - गंगनहर पटरी पर खडे ट्रक में छोटे हाथी ने टक्कर मार दी, जिसमें तीन व्यक्ति घायल हो गये। मौके पर पहुंची डायल 112 द्वारा घायलों को भोपा अस्पताल...
गंगनहर पटरी पर खड़े ट्रक में छोटे हाथी ने टक्कर मार दी, जिसमें तीन व्यक्ति घायल हो गये। मौके पर पहुंची डायल 112 द्वारा घायलों को भोपा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उन्हें गम्भीर हालत में जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया गया।
भोपा थाना क्षेत्र के बेलड़ा नहर पुल के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक में छोटे हाथी ने टक्कर मार दी, जिसमें फैमुदीन पुत्र इमामुदीन निवासी भूरगढ़ थाना मसूरी, आकिल पुत्र अब्दुल हकीम निवासी ग्राम चन्देरू, बुलन्दशहर व हकीकत निवासी डासना गाजियाबाद घायल हो गये। मौके पर पहुंची पीआरवी 2232 द्वारा दो घायलों को भोपा के सरकारी अस्पताल में भेजा गया जबकि तीसरा घायल व्यक्ति को एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल लाया गया, जहां से तीनों को गम्भीर हालत में जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार फैमुदीन अपने छोटे हाथी के पीछे खराब हो गये दूसरे छोटे हाथी को बांधकर हरिद्वार की ओर से लेकर आ रहा था। आगे वाले छोटे हाथी की टक्कर लगने से पीछे बंधा छोटा हाथी भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें सवार आकिल व हकीकत भी घायल हो गये। ग्रामीणों द्वारा घायलों को वाहनों से बाहर निकाला गया। डायल 112 की पीआरवी 2232 के द्वारा दो घायलों को अस्पताल ले जाया गया। व तीसरे घायल को 108 एम्बुलेंस को मदद से भोपा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया जहां से तीनों घायलों को गंभीर हालत के चलते जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।