Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsThree Bike-borne Miscreants Loot 40 000 Rupees from Bandhan Bank Employee at Gunpoint in Shamli

बदमाशों ने बंधन बैंक कर्मचारी से 40 हजार रुपये लूटे

Muzaffar-nagar News - बदमाशों ने बंधन बैंक कर्मचारी से 40 हजार रुपये लूटे

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरWed, 21 Aug 2024 08:08 PM
share Share
Follow Us on

बाइक सवार तीन बदमाशों ने बंधन बैंक के कर्मचारी को तमंचों से आतंकित कर 40 हजार रुपये लूट लिए। लूटपाट करने के बाद बदमाश कर्मचारी को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने बदमाश को तलाश किया, लेकिन अभी तक बदमाशों का पता नहीं चल सका है। जिला शामली के थाना आदर्श कॉलोनी क्षेत्र के गांव सिलावर निवासी संदीप पुत्र महेंद्र जानसठ के गांव भलेड़ी गेट के पास स्थित बंधन बैंक की शाखा में कलेक्शन एजेंट का काम करता है। बुधवार की शाम को संदीप सिखेड़ा क्षेत्र के गांवों में रुपयों का कलेक्शन करके बाइक द्वारा वापस जानसठ बैंक लौट रहा था। सिखेड़ा बाइपास फ्लाईओवर के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने बैंक कर्मचारी संदीप को रोक लिया और तमंचों के बल पर उससे 40 हजार रुपयों से भरा बैग लूट लिया। बदमाश लूटपाट करने के बाद बैंक कर्मचारी को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित बैंक कर्मचारी ने लूट की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर सिखेड़ा थाना प्रभारी राजीव शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पीड़ित बैंक कर्मचारी से घटना की जानकारी लेकर बदमाशों की तलाश की। पुलिस देर शाम तक बदमाशों को तलाश करती रही, लेकिन बदमाशों का कहीं पता नहीं चल सका। इस संबंध में सीओ रूपाली राव का कहना है कि बंधन बैंक के कर्मचारी से लूट की घटना की सूचना पुलिस को मिली थी। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें