शादी करने पर बदनाम करने की धमकी
Muzaffar-nagar News - खतौली के एक गांव में एक युवक ने एक लड़की को धमकी दी है कि अगर उसने किसी और से शादी की, तो वह उसे बदनाम कर देगा। लड़की ने कोतवाली पहुंचकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। युवक ने सोशल मीडिया पर...

खतौली। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रिश्ता तय होने के बाद लडकी को एक युवक ने धमकी दी,कहा कि अगर किसी ओर से शादी की तो तूझे बदनाम कर दूंगा। मिली धमकी के बाद कोतवाली पहुंची पीडिता ने आरोपी युवक पर कार्रवाई की मांग की है। गुरूवार को एक गांव निवासी महिला अपनी बेटी के साथ कोतवाली पहुंची। पुलिस में तहरीर देते हुए बताया कि उसने अपनी बेटी की शादी तय कर दी है। आगामी 22 मई को बारात आनी है। आरोप है कि जब से शादी की तारीख तय हुई है तब से गांव निवासी एक युवक लड़की को लगातार परेशान कर रहा है।
युवक ने एक फोटो को ऐडिट कर सोशल मीडिया पर डाल दी है। फोटो में एक युवती के शरीर पर बेटी का चेहरा लगा दिया है। युवक ने धमकी दी है कि अगर तूने किसी ओर से शादी की तो तुझे पूरी तरह से बदनाम कर दूंगा। पीडिता ने आरोपी युवक पर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।