Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsThird District Level Yoga Asana Sports Championship Held in Bhopal

जिला स्तरीय योगासन चैंपियनशिप में 200 प्रतिभागियों ने किया प्रतिभाग

Muzaffar-nagar News - रविवार को भोपा रोड स्थित पंजाबी बारात घर में तृतीय जिला स्तरीय योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 10 विद्यालयों के 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरMon, 28 April 2025 01:11 AM
share Share
Follow Us on
जिला स्तरीय योगासन चैंपियनशिप में 200 प्रतिभागियों ने किया प्रतिभाग

रविवार को भोपा रोड स्थित पंजाबी बारात घर के सभागार में तृतीय जिला स्तरीय योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया योगासन स्पोर्ट्स एलाइंस एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित तृतीय जिलास्तरीय योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप डा. एमके तनेजा ने कहा कि योग सीखने और करने की कोई आयु नहीं होती है, योग सभी आयु वर्ग के लोगों को समान रूप से लाभ देता है। योगासन प्रतियोगिता का शुभारंभ वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप, योगाचार्य सुरेंद्र मान, योगाचार्य पं. संजीव शंकर, सभासद मनोज वर्मा, डा. राजीव कुमार, सीमा सिंह, सुनील कुमार आचार्य, अर्चना मलिक, मंजू चौधरी, चंचल ने संयुक्त रूप से महा ऋषि पतंजलि के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। जिला स्तरीय योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में 10 विद्यालयों व शैक्षणिक संस्थानों के 200 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पं. संजीव शंकर ने की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें