पंचायत चुनाव के लिए तैयार हो रही हथियारों की खेप पकड़ी
Muzaffar-nagar News - पंचायत चुनाव के लिए तैयार हो रही हथियारों की खेप पकड़ी
नई मंडी कोतवाली पुलिस ने भारी संख्या में अवैध हथियारों के साथ तस्करों को दबोचा है। पंचायत चुनाव में अवैध हथियारों की सप्लाई के लिए बडी खेप तैयार की जा रही थी। पुलिस का धरपकड़ अभियान अभी जारी है। अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
नई मंडी कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध हथियारों की बड़ी खेप पकड़ी है। अवैध हथियारों की खेप पंचायत चुनाव में खून खराबे के लिए तैयार की जा रही थी। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर उनके साथियों को भी दबोचा है। पुलिस सूत्रों की माने तो अवैध हथियार तैयार कर आरोपी जनपद व अन्य जनपदों में सप्लाई कर रहे थे। सूत्रों का कहना है कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद नई मंडी कोतवाली पुलिस ने कई गांवों में दबिश देकर आरोपियों को हिरासत में लिया है। आरोपियों को छुडाने के लिए दिनभर नई मंडी कोतवाली पुलिस को सिफारिशे भी की गयी है। सम्भवत: इस संबंध में शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर जानकारी दी जाएगी। पुलिस रात्रि में तस्करों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देकर अवैध हथियार बरामद करने में जुटी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।