दसवीं की छात्रा भावना बनी एक दिन की चिकित्सा प्रभारी

दसवीं की छात्रा भावना बनी एक दिन की चिकित्सा प्रभारी

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSun, 24 Jan 2021 06:21 PM
share Share

रविवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सेन्ट थॉमस स्कूल की दसवी कक्षा में पढ़नें वाली मेधावी छात्रा भावना को एक दिन के लिये सांकेतिक प्रभारी चिकित्सा अधिकारी का पदभार ग्रहण कराया गया । अधिकारी बन कर भावना ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बडसू पर आरोग्य स्वास्थ्य मेले का निरीक्षण किया तथा वहाँ सभी को निर्देशन दिये । इस अवसर पर जनता कन्या इंटर कॉलेज में गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी में ब्लाक प्रभारी चिकित्सा आधिकारी डा अवनीश कुमार सिंह ने बालिकाओं को जीवन में आगे बढ़ने के लिये प्रेरित किया। इस दौरान लिंग अनुपात बढ़ाने व पी.सी.पी.एन.डी.टी. कानून के बारे में जानकारी दी । अधिकारी बनी भावना ने भी छात्राओं को प्रेरित करने के लिये कविता सुनायी। इसके बाद फल वितरण किया गया । इस अवसर पर डा शताक्षी चिकित्सा अधिकारी(बड़सु) ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक श्री जावेद अहमद और डा मौहम्मद मियाँ, सरोज(प्रधानाचार्य), विमलेश आदि उपस्थित रहे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें