Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुजफ्फर नगरTehsildar Catches Tractor Trolley Involved in Illegal Mining in Meerapur

खनन कार्य में लिप्त मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्राली पकड़ी

मीरापुर में तहसीलदार जानसठ ने अवैध खनन में लिप्त एक ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ा। चालक रामपाल को थाने ले जाकर पुलिस को सौंप दिया गया। तहसीलदार सतीशचन्द्र बघेल और टीम गंगा बैराज से लौटते समय जमालपुर गांव की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSun, 11 Aug 2024 11:37 PM
share Share

मीरापुर। तहसीलदार जानसठ ने मीरापुर क्षेत्र में छापा मारकर खनन कार्य में लिप्त मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्राली पकड़ ली तथा चालक को ट्रैक्टर ट्राली के साथ थाने ले जाकर पुलिस को सौप दिया। रविवार को तहसीलदार जानसठ सतीशचन्द्र बघेल लेखपाल चन्द्रपाल शर्मा व अन्य राजस्व टीम के साथ गंगा बैराज पर पानी का जलस्तर देखने गए थे वापिस लौटते समय उन्हें गांव जमालपुर की ओर से एक ट्रैक्टर ट्राली चालक अवैध खनन कर मिट्टी लेकर आता दिखाई पड़ा। जिस पर कार्यवाही करते हुए तहसीलदार सतीशचन्द्र बघेल ने उक्त ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ लिया तथा चालक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम रामपाल पुत्र देवीचन्द बताया। जिसके बाद खनन कार्य में लिप्त होने के चलते तहसीलदार उसे थाने ले आये। तथा ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज करते हुए चालक को थाने बैठा दिया।पकड़े गए ट्रैक्टर चालक रामपाल ने बताया कि एक पैट्रोलपम्प पर मिट्टी डालने जा रहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें