Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsTech Storm 24 Students Showcase Skills at Shri Ram Group of Colleges

टैक फैस्ट कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा, जीते पुरस्कार

Muzaffar-nagar News - टैक फैस्ट कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा, जीते पुरस्कार

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSat, 30 Nov 2024 06:45 PM
share Share
Follow Us on

श्री राम ग्रुप आफ कालेज की इकाई कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग विभाग ने टैक-स्टॉर्म-24 नामक टैक-फैस्ट कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें विभिन्न डिग्री कालेज के छात्रों ने प्रतिभाग किया। इसमें ग्राफिकस एरा देहरादून, रुद्रा इंस्टीट्यूट आफ टैक्नोलाजी, मदरहुड विश्वविद्यालय बीआईटी मेरठ, एसडी डिग्री, एसडी इंजीनियरिंग, एसडी मैनेजमैंट मुजफ्फरनगर, चौधरी छोटू राम पीजी कालेज के छात्रों ने प्रदर्शन कर अपने तकनीकी कौशल का प्रदर्शन किया। टैकस्टॉर्म-24 के अन्तर्गत पांच मुख्य कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, जिसमें लैन गेमिंग, रोबोट रेस, कोडिंग बज, ड्रसन वार, 2डी-3डी एनीमेशन कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण रहे। टैकस्टॉर्म-24 कार्यक्रम के अंतर्गत लैन गेमिंग में लगभग 368 छात्रों ने डीजीएमआई तथा फ्री फायर कम्प्यूटर आधारित गेम के माध्यम से अपने कौशल को प्रदर्शित किया तथा इस कार्यक्रम में टीम गेम फ्री फायर में प्रथम पुरस्कार आदित्य, वंश, उपरान्त तथा विनीत तथा द्वितीय पुरस्कार विकास, राजू, आशुतोष तथा विनय तथा तृतीय पुरस्कार गुरचरण, रिषभ, गुरुवचन व दिनेश ने प्राप्त किया। टीम गेम बीजीएमआई में टापजी ने प्रथम पुरस्कार मौ. सलीम, जुनैद, आमिल, समीर तथा द्वितीय पुरस्कार टीएस आफीशियल टीम में पीयूष, मयंक रस्तौगी, रोबिन सिंह, विशाल सैनी, तृतीय पुरस्कार टीम डार्क लीगेसी में वैभव धीमान दक्ष ओम रुद्राक्ष धीमान व वंश ने प्राप्त किया।

----

61 छात्रों ने कम्प्यूटर कोडिंग कॉन्टेस्ट में कौशल को प्रदर्शित किया

कोडिंग बज में लगभग 61 छात्रों ने कम्प्यूटर आधारित कोडिंग कॉन्टेस्ट में अपने कौशल को प्रदर्शित किया, जिसमें प्रथम पुरस्कार मौ. जैद द्वितीय पुरस्कार पीयूष तथा तृतीय पुरस्कार उत्तम कुमार ने प्राप्त किया। रोबोट रेस में लगभग 74 छात्रों ने प्रतिभाग किया गया, जिसमे प्रथम पुरस्कार मौ. चांद, द्वितीय पुरस्कार अचिन, प्रिंस तथा तृतीय पुरस्कार प्रियांक व इशिका ने प्राप्त किया। इसके अलावा अन्य प्रतियोगिताओं में विजेता घोषित किए गए। इस अवसर पर कम्प्यूटर साइंस एडं इंजीनियरिंग विभाग की प्रवक्ता रुचि राय, शुभि वर्मा, अंकुर कौशिक, व्योम शर्मा, शिखा राठी आदि शिक्षक मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें