बीएसए कार्यालय में रूकी पेंशन फाइल, शिक्षकों ने किया घेराव
Muzaffar-nagar News - मुजफ्फरनगर में 2005 से पहले निकली निविदा की भर्ती वाले शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर बीएसए कार्यालय में धरना दिया। शिक्षकों ने फाइल रोकने के कारण पूछे और बीएसए से आश्वासन मिलने के बाद...
मुजफ्फरनगर। वर्ष 2005 से पहले निकली निविदा की भर्ती वाले शिक्षकों को पुरानी पेंशन देने के लिए निदेशालय भेजी जाने वाली फाइल जनपद स्तर पर रूकने पर शिक्षकों ने हंगामा कर दिया। मंगलवार को बीएसए कार्यालय पहुंचकर बीएसए के कमरे में ही शिक्षक धरने पर बैठ गए। सभी ब्लाकों के खंड शिक्षा अधिकारियों व बीएसए से फाइल रोकने के कारण पूछे गए। घंटे चली वार्ता के बीच अभी तक तैयार सूची को ही शासन में भेजने के लिए शिक्षक अड़ गए। बीएसए ने सभी के नामों की सूची तैयार कर भेजने के लिए गुरुवार तक का समय मांगा, जिसके बाद शिक्षकों का धरना समाप्त हुआ। बेसिक शिक्षा विभाग कार्यालय में मंगलवार की शाम विभिन्न शिक्षक संगठनों के शिक्षक एकत्रित हो गए। शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय में प्रवेश करने का प्रयास किया तो वहां बीईओ कमलेश बाबू ने शिक्षक को धमका दिया। इसके बाद शिक्षकों का आक्रोश बढ़ गया और बीएसए संदीप कुमार ने मिलने के लिए भीड़ कमरे में घुस गई। करीब 40 शिक्षक वहीं जमीन पर धरने पर बैठ गए। इस दौरान बीकेयू शिक्षक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राम रतन सहित अन्य शिक्षकों ने बीएसए को घेरते हुए पुरानी पेंशन बहाली के लिए शासन को भेजी जाने वाली शिक्षकों की सूची रोकने का विरोध किया। इस दौरान विभागीय अधिकारियों पर आरोप लगे कि 2005 से पहले की निविदा के आधार पर 2005 के बाद भर्ती हुए शिक्षकों के लिए शासन ने पुराली पेंशन बहाली के आदेश दिए थे, जिसके लिए फाइलन दो महीने पूर्व निदेशालय जानी थी, लेकिन करीब 450 शिक्षक इस सूची के हिसाब से सही निकले, जिन्होंने आवेदन भी कर दिया, लेकिन उनकी फाइल बीएसए कार्यालय से रोकी गई, जिस कारण वह पेंशन से वंचित होने के लिए मजबूर है। आरोप लगाए कि विभाग के लिपिक और बीईओ इस सूची में फर्जीवाड़ा करने की तैयारी में लगे हैं, जिस कारण पात्रों की सूची भी रोककर रखी गई है। शिक्षक पात्रों की तैयार सूची मंगलवार शाम को ही शासन में भेजने की जिद पर अड़े, लेकिन बीएसए ने एक दिन का समय सूची के अध्यन के लिए मांगा, जिस पर सभी शिक्षकों की सहमति बनी। इसके बाद धरना समाप्त हुआ। इस दौरान राम रतन, संदीप तोमर, क्षितिश नेगी, सुधीर कोरिया, लोकेश वशिष्ठ, संजय शर्मा, ज्ञानेंद्र सिंह पुरकाजी, संजीव चौधरी, संजय गुप्ता आदि मौजूद रहे।
---
क्रिसमस के अवकाश में काम करेंगे बीईओ व स्टाफ
बीएसए संदीप कुमार ने शिक्षकों को आवश्वसन दिया कि पेंशन बहाली के पात्रों की सूची फाइनल करने के लिए क्रिसमस के अवकाश पर भी सभी बीईओ और विभाग के कर्मचारी काम करेंगे, ताकि शुक्रवार को सभी पात्रों की पेंशन बहाली की सूची शासन को भेजी जाए। इस दौरान बीएसए को बीईओ कमलेश बाबू, किरण यादव, अमरवीर सहवाग, ध्यानचंद आदि ने भी सहयोग कर सूची फाइनल करने के लिए आश्वस्त किया।
--
कोट...
वर्ष 2005 से पहले की निविदा पर तैनात हुए शिक्षकों के नाम की फाइल पुरानी पेंशन बहाली के लिए शासन को भेजी जानी है, जिसके लिए अभी आवेदन आ रहे हैं। इसमें उर्दू शिक्षकों व कुछ ब्लाक की फाइल अधूरी है। सभी शिक्षकों से मिले आवेदनों के नामों की फाइल तैयार कर गुरुवार को शासन को भेजी जाएगी।
- संदीप कुमार, बीएसए
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।