Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुजफ्फर नगरTax Collection Camp Sparks Protests from Ration Dealers in Block Office

राशन डीलरों ने जिपं. इंस्पेक्टर का घेराव कर टैक्स को लेकर आपत्ति जताई

राशन डीलरों ने जिपं. इंस्पेक्टर का घेराव कर टैक्स को लेकर आपत्ति जताई

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरMon, 14 Oct 2024 05:30 PM
share Share

ब्लाक कार्यालय पर जिला पंचायत परिषद द्वारा टैक्स वसूली हेतु कैंप लगाया गया। जिला पंचायत परिषद ने राशन डीलर सहित सभी दुकानदारों को एक से दो-दो हजार रुपये वार्षिक टैक्स जमा करने के लिए नोटिस जारी किया हुआ है। कैंप कार्यालय पर पहुंचकर ब्लाक स्तर के राशन डीलरों ने जिपं. परिषद के इंस्पेक्टर का घेराव कर टैक्स वसूली पर आपत्ति जताई। जानकारी के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में सरकारी राशन डीलर एवं अन्य दुकानदारों को नोटिस दिए गए थे, जिनकी वसूली पर 14 अक्तूबर का दिन निर्धारित किया था। कई राशन डीलर ब्लॉक पुरकाजी पहुंचे तथा दिए हुए नोटिस वसूली पर विरोध जताया। साथ ही जिपं. इंस्पेक्टर अमिताभ कुमार, बाबू सुरेंद्र कुमार का घेराव किया। उधर तहसील के आपूर्ति निरीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्र में पहले से ही जिला पंचायत की वसूली होती रही है, जिन लोगों ने आपत्ति दी है, उस पर आगे कार्रवाई की जाएगी। जिपं. इंस्पेक्टर का घेराव करने वालों मं राशन डीलर शिवकुमार भैसानी, बबली हरैटी, महफूज बरला, टीना ताजपुर, अनीता रेता नगला, रामपाल खाईखेड़ी, वेदपाल हरी नगर, मेघराज भोजाहैडी, बबलू झबलपुर, सत्यपाल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें