थप्पड़ प्रकरण: बेसिक शिक्षा विभाग ने सुनवाई के लिए मांगा समय
मंसूरपुर के नेहा पब्लिक स्कूल में कक्षा एक के छात्र को थप्पड़ लगवाने के मामले में गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। बीईओ किरण यादव ने काउंटर फाइन के लिए समय मांगा। छात्र की उच्च स्तरीय...
मंसूरपुर के खुब्बापुर स्थित नेहा पब्लिक स्कूल में हुए थप्पड़ प्रकरण को लेकर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के लिए कोर्ट में पहुंची बुढ़ाना बीईओ किरण यादव ने काउंटर फाइन के लिए कोर्ट से समय मांगा। बीईओ द्वारा मांगे गए समय पर कोर्ट ने अनुमति देते हुए अगली तिथि निर्धारित करने के निर्देश दिए। बेसिक शिक्षा विभाग के पास पूर्ण पत्रावलियां और आदेश के अनुसार कार्यगति नहीं होने के चलते विभाग की तरफ से कोर्ट में सुनवाई के लिए मांगा की डिमांड रखी गई। खुब्बापुर के नेहा पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्या तृप्ता त्यागी ने कक्षा एक के छात्र को अन्य छात्रों से थप्पड़ लगवाए थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचने के बाद छात्र की उच्च स्तरीय काउंसलिंग हुई। शहर के शारदेन स्कूल में छात्र का एडमिशन कराया गया, जिसकी जिम्मेदारी बेसिक शिक्षा विभाग संभाल रहा है। परिवहन खर्च विभाग दे रहा है और फीस एक एनजीओ से जमा कराई गई। इसी मामले में गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में तिथि लगी। बीएसए संदीप कुमार ने बुढ़ाना की बीईओ किरण यादव को सुनवाई के लिए भेजा। इस मामले में पहली बार बीईओ थप्पड़ प्रकरण की सुनवाई के लिए कोर्ट में पहुंची। उन्होंने काउंटर फाइन के लिए एक सप्ताह का समय मांगा। उन्होंने बताया कि कोर्ट से एक सप्ताह का समय मिल गया है। अगली तिथि के लिए कोर्ट से निर्धारित होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।