जिलेभर में बसंतकालीन व शरदकालीन गन्ना सर्वेक्षण कार्य आज से शुरू
Muzaffar-nagar News - जिलेभर में बसंतकालीन व शरदकालीन गन्ना सर्वेक्षण कार्य आज से शुरू

जिलेभर में बसंतकालीन और शरदकालीन गन्ना सर्वेक्षण आज से (ḥगुरुवार) शुरू हो जाएगा। गन्ना सर्वेक्षण कार्य एक मई से लेकर आगामी 15 जून तक चलेगा। सर्वे कार्य के लिए गन्ना विभाग और शुगर मिल की 274 संयुक्त टीमें गठित की गई है। इस बार गन्ना सर्वेक्षण कार्य में जीपीएस का इस्तेमाल किया जाएगा। जनपद मुजफ्फरनगर में गन्ने का रकबा करीब एक लाख 77 हजार हेक्टेयर है। एक मई से से गन्ना सर्वेक्षण शुरु हो जाएगा। यह प्रक्रिया 15 जून तक चलेगी।बसंतकालीन और शरदकालीन दोनों ही गन्ने का सर्व किया जाएगा। जिला गन्ना अधिकारी संजय सिसौदिया ने बताया कि सर्वे नीति में पारदर्शिता के लिए किसान को पूर्व सूचना देने पर जोर दिया गया है। किसानों को सर्वे टीम के खेत पर पहुंचने की तारीख और टीम इंचार्ज के नाम और मोबाइल नंबर की सूचना तीन दिन पूर्व एसएमएस के माध्यम से भेज दी गई है। गन्ना विभाग और शुगर मिलों की संयुक्त टीम बनाकर सर्वेक्षण कार्य कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसमें राजकीय गन्ना पर्यवेक्षक, चीनी मिल कार्मिक के साथ संबंधित सर्किल के किसान की उपस्थिति अनिवार्य होगी। किसानों को अपना घोषणा पत्र स्वयं आनलाइन भरना होगा। जिन किसानों का आनलाइन घोषणा पत्र उपलब्ध नहीं होगा, उनका सट्टा आगामी पेराई सत्र 2025-26 में बंद किया जा सकता है।
--------
हरेक वर्ष करीब 15 करोड़ कुंतल से अधिक होता है गन्ने का पैदावार
जिले में एक लाख 77 हजार हेक्टेयर में हरेक वर्ष 15 करोड़ कुंतल से अधिक गन्ने का पैदावार होता है। करीब नौ करोड़ से अधिक गन्ने की पेराई जिले की आठों शुगर मिलों में होती है। इसके अलावा कोल्हू और क्रेशरों पर गन्ने की बिक्री होती है। साथ ही गन्ने की जूस भी गर्मी सीजन में खूब होती है। अधिकांश गन्ने की जूस की वजह से भी गन्ने को बचाकर रख लेते हैं।
----------------
इन प्रजातियों की हुई बुवाई
जिले में इस बार किसानों ने को- 0238 प्रजाति से तौबा करना शुरू कर दिया है। हालांकि प्रतिबंध के बावजूद कई किसानों ने उक्त प्रजाति की गन्ने की बुवाई की है। इसके अलावा को-0118, 15023, 13235, 17231, 1420, 16202 और 18231 गन्ने की प्रजाति की बुवाई की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।