भारत मेडिकल कालेज के छात्रों का स्वामी कल्याणदेव कालेज में परीक्षा सेंटर घोषित
Muzaffar-nagar News - भारत मेडिकल कालेज के छात्रों का स्वामी कल्याणदेव कालेज में परीक्षा सेंटर घोषित
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति के आदेश पर स्थानीय भारत मेडिकल कालेज के छात्रों का परीक्षा सेंटर स्वामी कल्याणदेव आयुर्वेद कालेज मुजफ्फरनगर बनाया गया है। इसको लेकर छात्रों ने खुशी जताई है। बीएएमएस के छात्रों ने कुलपति से अपनी बात रखते हुए स्वामी कल्याण देव राजकीय आयुर्वेद कॉलेज मुजफ्फरनगर में सेंटर बनाने की मांग रखी थी। छात्र नेता विनीत चपराना के नेतृत्व में परीक्षा केंद्र परिवर्तन कराने के लिए छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल कुलपति से मिला था। बता दें कि गत 29 अक्टूबर को बीएएमएस के छात्रों का सेंटर मेरठ यूनिवर्सिटी में लगा दिया गया था जिससे छात्रों में हड़कंप मच गया क्योंकि आगामी पांच नवंबर से बीएएमएस के छात्रों की परीक्षाएं शुरू होनी है। भारत मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ राजेश कुमार सिंह व मोहम्मद समीर आलम, मोहित चौहान,सुगम सिंह सुमन कुमार चौरसिया,अकाश चौहान,इस्तयाक गुर्जर,रवि कुमार,अमन,विजय,अजीम खान, सादिक अली,फरहान खान,आरिश अली,मुशाईद खान,शिवानी गर्ग,अलीना फरीदी, गुलनेहरा खातून आदि ने स्वामी कल्याणदेव आयुर्वेद मेडिकल कालेज में पुन: परीक्षा केन्द्र बनाए जाने खुशी जताई है।
---
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।