छेडछाड के डर से छात्रा ने कॉलेज जाना छोडा,दहशत
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक छात्रा ने छेड़छाड़ और धमकियों के चलते कॉलेज जाना बंद कर दिया है। आरोपी युवक ने उसे जबरन उठाने की धमकी दी थी। छात्रा के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और...
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में छेडछाड से परेशान होने पर छात्रा ने कॉलेज जाना छोड दिया है। आरोप है कि छेडछाड करने वाले आरोपी युवक ने घर से जबरन उठा कर ले जाने की धमकी दी है। छात्रा को मिल रही धमकी से परिजनों में दहशत बनी हुई है। कोतवाली में तहरीर देकर आरोपी युवक पर कार्रवाई की मांग की है। गांव भैसी निवासी एक व्यक्ति अपनी बेटी के साथ गुरूवार को कोतवाली पहुंचा। पुलिस को बताया कि उसकी लडकी नगर के एक कॉलेज में पढती है। आरोप है कि गांव निवासी एक युवक बेटी पर बुरी नीयत रखता है। कॉलेज जाते समय युवक बेटी का पीछा कर छेडछाड भी करता है। छात्रा ने युवक का कई बार विरोध किया। विरोध के चलते युवक ने धमकी दी कि अगर पुलिस में शिकायत की या किसी को कुछ भी बताया तो घर से लडकी को जबरन उठा कर ले जाउंगा। आरोप है कि दो दिन पूर्व आरोपी युवक अपने साथियों के साथ घर में जबरन घुस गया। पिता ने युवकों का विरोध किया तो दबंगों ने लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। जिसमे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया कि पिछले करीब दो साल से युवक द्वारा छात्रा के साथ इस तरह की वारदात को अंजाम दे रहा था। लगातार मिल रही धमकी से परेशान होकर छात्रा ने कॉलेज जाना भी बंद कर दिया है। धमकी से छात्रा के साथ-साथ परिवार के लोग भी दहशत में है। पीडित पिता ने बेटी की जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग करते हुएआरोपी पर कार्रवाई की मांग की है। दी गई तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच पडताल शुरू कर दी है। कोतवाल ब्रजेश कुमार शर्मा का कहना है कि छेडछाड की तहरीर दी गई है जिसकी जांच पडताल की जा रही है। जांच के बाद ही कार्रवाई की जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।