Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsStudent in Police Custody Takes Exam Amid Murder Case Investigation

हत्याकांड के आरोपी ने पुलिस अभिरक्षा में दी परीक्षा

Muzaffar-nagar News - हत्याकांड के आरोपी ने पुलिस अभिरक्षा में दी परीक्षा

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरWed, 15 Jan 2025 06:38 PM
share Share
Follow Us on

युवक की हत्या मामले में जेल में बंद छात्र ने पुलिस अभिरक्षा मे परीक्षा दी। पुलिस छात्र को वैन से लेकर स्कूल पहुंची। परीक्षा देने के बाद छात्र को वापस जेल भेज दिया गया। पिछले दिनों से नगर के स्कूल में हाईस्कूल से इंटर के छात्र-छात्राओं की परीक्षा कराई जा रही है। इसी में कुन्द-कुन्द जैन इंटर कालेज में आर्यपुरी भूड़ निवासी एक ग्याहरवीं का छात्र पुलिस अभिरक्षा में परीक्षा देने पहुंचा। परीक्षा दिलाने के बाद वापस जेल भेज दिया गया। बता दें कि महीनों पूर्व पुटठा गांव में एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी, जिसमें एक दर्जन से अधिक लोगों को नामजद भी किया गया था। इसमें 11वीं का छात्र भी नामजद हो गया था। एसआई ने बताया कि छात्र की परीक्षा के लिए परिजनों ने कोर्ट में अर्जी लगाई थी। कोर्ट के आदेश पर पुलिस छात्र को परीक्षा दिलाने के लिए आ रही है। बताया गया है कि छात्र के तीन पेपर हो चुके हैं।

---

इंटर का छात्र परीक्षा की कॉपी लेकर हुआ फरार

स्कूलों में चल रही प्री बोर्ड की परीक्षा में इंटर का छात्र पेपर देने के लिए एक स्कूल में गया था। परीक्षा देने के बाद छात्र काफी शिक्षक को देने के बजाय जेब में रखकर चला गया। कॉपी कम होने पर शिक्षक ने स्कूल के प्रधानाचार्य को जानकारी दी। प्रधानाचार्य ने छात्र से कॉपी के बारे में पूछा। घटों पूछताछ के बाद छात्र ने कॉपी को घर रखे जाने की जानकारी दी। प्रधानाचार्य ने छात्र को स्कूल में कॉपी लाने को कहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें