डीजे को लेकर बारातियों में हुआ पथराव, अफरातफरी मची
Muzaffar-nagar News - डीजे को लेकर बारातियों में हुआ पथराव, अफरातफरी मची

कस्बे की शफीपुर पट्टी लुहसाना रोड पर डीजे को लेकर बारातियों में जमकर पथराव हुआ। जिसमें कई बाराती घायल हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों की सीएचसी में भर्ती कराया। कस्बे की शफीपुर पट्टी लुहसाना रोड पर स्व. शकील नीलगर की दो लड़कियों की बारात कस्बा जालपड जिला पानीपत हरियाणा व गांव लुहारी थाना बड़ौत जिला बागपत से आई थी। दोनों बारात में डीजे बज रहा था। जिसको लेकर दोनों पक्ष के बारातियों कहा सुनी के बाद पथराव हो गया। जिसमें गांव लुहारी निवासी गुलजार पुत्र मंजूर सहित कई बाराती घायल हो गए। पथराव से अफरातफरी मच गई। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। लड़की पक्ष के लोगों ने दोनों बारातों के बीच समझौता कराकर विदा किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।