Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsState GST Team Uncovers 1 Crore Irregularities in Shahpur Tobacco Trader s Transactions

बीड़ी-सिगरेट व्यापारी के प्रतिष्ठान पर जीएसटी का छापा

Muzaffar-nagar News - बीड़ी-सिगरेट व्यापारी के प्रतिष्ठान पर जीएसटी का छापा

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरWed, 8 Jan 2025 08:01 PM
share Share
Follow Us on

स्टेट जीएसटी की टीम बुधवार को शाहपुर में पहुंची। कस्बे के बाजार में बीड़ी-गुटखा व्यापारी की फर्मों की जांच की गई। 12 घंटे से अधिक चली जांच में एक करोड़ से अधिक के लेनदेन की गड़बड़ी सामने आई। देर रात तक टीम के अधिकारी जांच में जुटे रहे। मुजफ्फरनगर स्टेट जीएसटी विभाग की एसआइबी विंग के ज्वाइंट कमिश्नर सिद्धेश दीक्षित के निर्देश पर उपायुक्त विवेक मिश्रा के नेतृत्व में टीम शाहपुर स्थित मित्तल इटरप्राइजेज पर पहुंची। टीम अधिकारियों ने वहां पहुंचकर बीड़ी-सिगरेट व्यापारी की फर्म पर जांच की। दोपहर में शुरू हुई जांच बुधवार को देर रात तक चली। इस दौरान करोड़ों रुपये के लेनदेन की गड़बड़ी सामने आई। विभागीय अधिकारियों ने माल के क्रय विक्रय बिलों में अंतर पकड़ा। वहीं बिना टैक्स वाले बिल भी मौके पर मिले। टीम ने आवश्यक दस्तावेज कब्जे में भी लिए हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि मित्तल इटरप्राइजेज बीड़ी-सिगरेट और गुटके का बड़ा व्यापारी है। शाहपुर सहित कई रिटेल व्यापारी को माल सप्लाई करते हैं। जीएसटी विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर सिद्धेश दीक्षित ने बताया कि सूचना पर शाहपुर में जांच कराई गई है, जांच पूरी होने के बाद भी जुर्माना लगाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें