बसायच में जूनियर क्रीडा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
Muzaffar-nagar News - बसायच में जूनियर क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
क्षेत्र के गांव बसायच में स्थित जूनियर हाई स्कूल में न्याय पंचायत खेड़ा चौगावा में क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। गुरुवार को गांव बसायच में स्थित जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण में न्याय पंचायत गांव खेड़ा चौगावा की क्रीडा प्रतियोगिता का उद्घाटन बालेन्दर कुमार जिला अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ ने फीता काटकर किया गया। क्रीडा प्रतियोगिता के शुभारंभ से पूर्व जिला अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षा संघ ने सरस्वती माता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित किया। इसके उपरांत क्रीडा प्रतियोगिता में दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेक, डिस्कस थ्रो, कबड्डी आदि खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें न्याय पंचायत के सभी अध्यापकों व अध्यापिकाओं का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में राजेंद्र कुमार संकुल प्रभारी, गोपाल शर्मा पलड़ी, कामेश्वर प्रसाद पलड़ी, प्रवीण कुमार , रमेश गौतम, निर्माण वर्मा, उपेंद्र , राजेंद्र भलवा, सोहन लाल , जोगिंदर , आदित्य कुमार प्राथमिक विद्यालय बसायच, ममता रानी, रजनी आदि का सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।