1100 सरकारी कार्यालय और भवनों पर लगे स्मार्ट मीटर
Muzaffar-nagar News - जनपद में बडी तेजी के साथ चल रहा है स्मार्ट मीटर लगाने का कार्यमीटर लगाए गए है। शहरी और देहात क्षेत्र के सभी बिजलीघरों पर स्मार्ट मीटर लगने का दावा किय

जनपद में बडे स्तर पर स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य चल रहा है। प्रथम चरण में सरकारी कार्यालय और भवनों पर स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे है। अभी तक 1100 सरकारी कार्यालय और भवनों में स्मार्ट मीटर लग चुके है। इसमें सभी बिजलीघर भी शामिल है। करीब 300 सरकारी कार्यालय और भवनों स्मार्ट मीटर लगने शेष रह गए है।
पावर कारपोरेशन के द्वारा करीब 1400 सरकारी कार्यालय और भवनों पर स्मार्ट मीटर लगाए जाने है। सबसे पहले पावर कारपोरेशन के द्वारा सभी बिजलीघरों पर स्मार्ट मीटर लगाए गए है। शहरी और देहात क्षेत्र के सभी बिजलीघरों पर स्मार्ट मीटर लगने का दावा किया जा रहा है। बिजली विभाग के द्वारा करीब 1100 सरकारी कार्यालय और भवनों पर स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके है। रिचार्ज होने पर ही स्मार्ट मीटर से बिजली सप्लाई चालू होगी। शेष 300 सरकारी कार्यालय और भवनों पर स्मार्ट मीटर लगने है। जिसमें सबसे अधिक टाउन हाल एक्सईएन क्षेत्र के शामिल है। सूत्रों का कहना है कि इनके क्षेत्र में स्थित कुछ सरकारी कार्यालय और भवनों पर स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर विवाद बना हुआ है। जिस कारण उक्त स्मार्ट मीटर अभी तक नहीं लग पाए है। अब पावर कारपोरेशन के द्वारा सरकारी स्कूलों में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य शुरू किया जाएगा।
---------------
कोट
सरकारी कार्यालय और भवनों में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य चल रहा है। करीब 1400 सरकारी कार्यालय और भवनों पर स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। जिसमें से करीब 1100 सरकारी कार्यालय और भवनों पर स्मार्ट मीटर लग चुके है।
पवन अग्रवाल, मुख्य अभियंता
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।