Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsSkill Development Program at Shri Ram Group of Colleges Engages Hundreds of Students

कौशल विद्यार्थी व कुशल भारत कार्यक्रम का समापन

Muzaffar-nagar News - कौशल विद्यार्थी एवं कुशल भारत कार्यक्रम के दूसरे दिन, सैकड़ों विद्यार्थियों ने श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज का भ्रमण किया। विशेषज्ञों ने छात्रों को जागरूक किया और रोजगारपरक पाठ्यक्रमों के महत्व पर जोर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरWed, 15 Jan 2025 07:28 PM
share Share
Follow Us on

कौशल विद्यार्थी एवं कुशल भारत कार्यक्रम के दूसरे दिन भी सैकडों विद्यार्थियों ने किया श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज का भ्रमण् किया। इस दौरान विशेषज्ञों ने छात्र-छात्राओं को जागरूक किया। श्रीराम ग्रुप आफ कालेज के सीआरसी विभाग के अंतर्गत चल रहे दो दिवसीय कौशल विद्यार्थी एवं कुशल भारत करियर काउंसलिंग कार्यक्रम बुधवार को समापन हुआ। इसमें अंतित दिन लाला पूरन चंद साहनी इंटर कालेज देवबन्द एवं अर्वाचीन इंटर कालेज से विभिन्न विषयों के 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने कालेज का भ्रमण किया। इस दौरान पत्रकारिता एवं जनसंचार के विभागध्यक्ष रवि गौतम ने इस विषय पर विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए कहा कि वर्तमान दौर प्रतिस्पर्धा का हैं। अतः विद्यार्थियों को रोज़गारपरक एवं कौशल विकसित करने वाले पाठ्यक्रमों के लिए प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है ताकि केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की मुहीम को बल मिल सके। इस अवसर पर इलेक्ट्रिस एडं कम्युनिकेशन विभाग कि विभागध्यक्ष कनुप्रिया द्वारा विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा के विषय मे जानकारी दी। इस अवसर पर डा. प्रेरणा मित्तल, प्राचार्य श्रीराम कॉलेज, डा. सौरभ मित्तल, अजय चौहान आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें