प्रेम प्रसंग के चलते भाई के डांटने पर बहन ने जहर खाया
Muzaffar-nagar News - युवती के अपने प्रेमी के घर जाने पर युवती के भाई व पिता ने की प्रेमी की पिटाई
--युवती के अपने प्रेमी के घर जाने पर युवती के भाई व पिता ने की प्रेमी की पिटाई
--युवती के परिजनों से बचने को प्रेमी ने तमंचा निकालकर ताना, पुलिस गांव में पहुंची
फोटो 101 व 102
तितावी। संवाददाता
क्षेत्र के एक गांव में एक युवक का एक युवती (17) वर्ष से लगभग दो वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। एक साल पहले युवती अपने प्रेमी के घर जा बैठी थी। युवती के पिता और भाई उसके घर जा पहुंचे, जिसमे युवक और युवती के भाई और पिता में मारपीट हुई थी। युवक ने युवती के परिजनों पर तमंचे से फायर झोंक दिया था, जिसका मुकदमा थाने पर दर्ज कराया था।
रविवार की सुबह युवती के भाई ने अपनी बहन को फोन पर बात करते हुए देख लिया। भाई ने फोन के बारे में पूछा कि फोन कहां से आया। भाई और पिता ने युवती व उसकी माँ की पिटाई करनी शुरू कर दी। पीटते हुए युवती ने बताया कि 3 दिन पहले मुझे फोन उसी युवक ने दिया था। थोड़ी देर बाद युवती छत पर चढ़ कर दीवार के सहारे अपने प्रेमी के घर जा बैठी। युवती को जाते देख उसका भाई और पिता युवक के घर पहुंचे और उक्त प्रेमी युवक की पिटाई शुरू कर दी। युवक ने तमंचे को उनके सामने तान दिया। यह देख युवती के भाई और पिता भाग खड़े हुए। युवक भी वहां से भाग गया। युवती अपने घर पहुंची और उसने फसल की कीटनाशक दवाई पी ली। सूचना पर डायल 112 मौके पर पहुंची और युवती को जिला अस्पताल पहुंचाया। तितावी पुलिस जांच में जुटी है। तितावी थानाध्यक्ष कपिल देव ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का है। भाई के डांटने पर युवती ने जहर का सेवन किया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।