Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsShri Vishwakarma Mahotsav Celebrated with Havan and Community Feast in Meerapur

दुनिया मान रही भारत की तकनीकी का लौहा : सुखबीर देव धीमान

Muzaffar-nagar News - मीरापुर में श्री विश्वकर्मा महोत्सव के दौरान हवन पूजन और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सुखबीर देव धीमान ने भगवान विश्वकर्मा की शिल्प कलाओं की महत्ता बताई। ग्रैसी धीमान को गोल्ड मेडल के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरTue, 17 Sep 2024 07:25 PM
share Share
Follow Us on

मीरापुर। क्षेत्र में श्री विश्वकर्मा महोत्सव के दौरान हवन पूजन व विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि शिक्षाविद् सुखबीर देव धीमान ने कहा कि देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा विज्ञान के रचियता है। मीरापुर में श्री विश्वकर्मा युवा कल्याण समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम पं. जयभगवान आर्य व सुदेश धीमान ने मंत्रोंचार के साथ हवन यज्ञ किया। यजमान संदीप धीमान व उनकी पत्नी सविता धीमान रही। तथा विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए डीएवी इंटर कालेज जानसठ के पूर्व उप प्रधानाचार्य सुखबीर देव धीमान ने कहा कि आज के इस युग में अपनी पहचान रखने वाली शिल्प कलाऐं भगवान विश्वकर्मा की देन है। भारत चन्द्रमा, सूर्य के रहस्यों से पर्दा उठाने के लिए नए-नए सेटेलाइट भेजकर दुनिया को अपनी तकनीकी से रूबरू करा रहा है। ज्ञानस्थली स्कूल के प्रधानाचार्य दीपक धीमान ने कहा कि हमें समाज को संगठित और बच्चों को उच्च शिक्षा देने के प्रति जागरूक करना चाहिए। सालारपुर के ग्राम प्रधान राजू धीमान ने कहा कि विश्वकर्मा समाज को राजनीतिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। समिति अध्यक्ष राजकुमार धीमान ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा बाद में सर्वसमाज के लोगों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम को रामराज विश्वकर्मा समाज संगठन के अध्यक्ष के.पी. धीमान, इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र, डा. दिनेश धीमान, सुभाष धीमान, नीरज धीमान, विकास वर्मा, सोनू धीमान आदि ने भी संबोधित किया। अध्यक्षता जगशरण धीमान और संचालन सुभाष धीमान व सुरेश धीमान ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में प्रेमप्रकाश धीमान, रघुवीर धीमान, तिलकराम धीमान, महेंद्र धीमान, किरण सिंह धीमान आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

---

गोल्डमेडलिस्ट ग्रैसी धीमान को सम्मानित किया

मीरापुरः माँ शाकुंभरी विश्वविद्यालय से एमजेएमसी में गोल्ड मेडल प्राप्त कर युवाओं के लिए प्रेरणा बनने वाली गांव सादपुर निवासी ग्रैसी धीमान को श्री विश्वकर्मा युवा कल्याण समिति मीरापुर ने स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस दौरान ग्रैसी धीमान ने कहा कि जब हम अपने माता-पिता और गुरूजन के दिखाए मार्ग पर चलते हैं तो एक दिन अपने लक्ष्य को अवश्य ही लक्ष्य कर लेते हैं। जिसके लिए हमें कडी मेहनत और एकाग्रचित होना भी जरूरी है।

---

श्री विश्वकर्मा विद्या मंदिर में हवन यज्ञ

मीरापुरः गांव सिकरेडा स्थित श्री विश्वकर्मा विद्या मंदिर में श्री विश्वकर्मा समिति द्वारा सुबह सात बजे हवन यज्ञ किया गया। इस दौरान विश्वकर्मा समाज के लोगों ने ईश्वर से जनकल्याण की प्रार्थना की। इस दौरान प्रेमप्रकाश धीमान, सुभाष चंद्र, रामपाल धीमान, राजेंद्र धीमान, राजबीर धीमान, सुनील धीमान, राकेश धीमान आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें