Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsShri Ram College Students Achieve 100 Pass Rate in B Ed First Year 2023-25

बीएड प्रथम वर्ष के मेधावियों का कालेज में सम्मान

Muzaffar-nagar News - बीएड प्रथम वर्ष के मेधावियों का कालेज में सम्मान

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSun, 8 Dec 2024 06:11 PM
share Share
Follow Us on

मां शाकम्भरी विश्वविद्यालय सहारनपुर द्वारा घोषित हुए बीएड प्रथम वर्ष (2023-25) में श्रीराम कालेज के छात्रों ने शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम देकर एक बार फिर सफलता का परचम लहराया। बीएड प्रथम वर्ष (2023-25) के परीक्षा परिणाम की मेरिट सूची तैयार की गई। मां शाकंभरी विश्वविद्यालय द्वारा निगर्त बीएड प्रथम वर्ष के परीक्षा परिणाम में आस्था बालियान ने 85.25 प्रतिशत, आस्था ने 83 प्रतिशत, गितिका ने 82.88 प्रतिशत तथा सराह अहमद ने 82.13 प्रतिशत अंक प्राप्त करके क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। बीएड परीक्षा परिणाम में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों ने इस सफलता का श्रेय भगवान, माता-पिता एव अध्यापकगणों को देते हुये उनका धन्यवाद दिया। उन्होनें बताया कि सफलता प्राप्त करने में अध्यापकगणों ने बहुत सहयोग दिया है, तथा उनकी अपने-अपने विषय पर पकड़ बहुत अच्छी है, जिसके कारण किसी भी विषय को समझने में कोई समस्या उत्पन्न नहीं होती है। इस अवसर पर श्रीराम कालेज की प्राचार्या डा. प्रेरणा मित्तल ने सभी छात्रों को सम्मानित किया। उन्होनें विभाग के सभी प्रवक्ताओं की उनके सतत प्रयासों के लिये सराहना की तथा भविष्य में भी इसी प्रकार की सफलताओं के आकाश को छूने की आशा व्यक्त की। संकाय के सभी शिक्षको ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि विद्यार्थियों ने शिक्षको का मान बढाया है। विद्यार्थियों को सम्मानित करने के मौके पर महाविद्यालय की प्राचार्या के साथ संकाय के अध्यापकगण भानु प्रताप वर्मा, जगमेहर गौतम, संदीप राठी, रितु गर्ग आदि उपस्थित रहे एवं सभी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें