Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुजफ्फर नगरShopkeeper Faces Threats and Assault Over Unpaid Clothing Debt in Muzaffarnagar

जान से मारने की धमकी देने के मामले में एक हिरासत में

मोरना।उधार दिए कपड़ों की रकम मांगना दुकानदार को भारी पड़ गया दुकानदार ने आरोपियों पर मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरMon, 16 Sep 2024 03:33 PM
share Share

उधार दिए कपड़ों की रकम मांगना दुकानदार को भारी पड़ गया दुकानदार ने आरोपियों पर मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है। इस मामले में थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है। मुजफ्फरनगर के मोहल्ला सरवट निवासी राशिद त्यागी ने तहरीर देते हुए बताया कि उसने गांव चौरावाला निवासी पांच व्यक्तियों को चार लाख रुपए का कपड़ा बेचा था जिसमें उन्होंने एक लाख ग्यारह हजार नगद दिए व दो लाख 89 हजार उधार किये थे। बकाया रकम देने का आरोपी वादे पर वादा कर रहे थे सोमवार को पीड़ित जब रकम की रकम मांगने पहुंचा तो आरोपी मारपीट पर उतारू हो गए । जान से मारने की धमकी देने के साथ झूठे मुकदमे फंसाने का आरोप लगाने पर किसी तरह अपनी जान बचाई। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है । थाना प्रभारी निरीक्षक नोवेन्द्र सिंह सिरोही ने बताया कि मारपीट की सूचना मिलने पर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

----

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें