Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsShiv Bhakt Service Camp Inaugurated in Mirapur by SDM Subodh Kumar

मीरापुर में शिवभक्तों के लिए कावंड़ सेवा शिविर का शुभारंभ

Muzaffar-nagar News - मीरापुर में कांवड़ सेवा शिविर का उद्घाटन एसडीएम सुबोध कुमार ने भगवान श्री गणेश और भोलेनाथ की पूजा से किया। शिवभक्तों के लिए भोजन, चिकित्सा, और आराम की व्यवस्था की गई है। व्यापारियों ने शिवभक्तों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरMon, 24 Feb 2025 06:41 PM
share Share
Follow Us on
मीरापुर में शिवभक्तों के लिए कावंड़ सेवा शिविर का शुभारंभ

कस्बे के मुख्य बाजार में शिवभक्तों की सेवा के लिए वर्ष 1984 से व्यापारियों द्वारा लगाए जाने वाले कांवड़ सेवा शिविर का शुभारंभ एसडीएम जानसठ सुबोध कुमार ने भगवान श्री गणेश व भोलेनाथ की पूजा-अर्चना व आरती कर किया। एसडीएम सुबोध कुमार ने कहा कि शिवभक्तों की सेवा से बड़ा पुण्य कार्य कुछ नही है। हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर चल रहे शिवभक्तों की भारी भीड़ मीरापुर पहुँचने लगी।शिवभक्तों ने बम बम भोले के जयकारों से वातावरण को पूर्णतः भक्तिमय बना दिया। शिविर में शिवभक्तों के लिए भोजन,चिकित्सा व आराम व स्नान आदि की व्यवस्था की गई है। नगर में पहुँचने वाले शिवभक्तों पर व्यापारियों ने पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया। कांवड़ सेवा शिविर में व्यापारी राकेश आढ़ती,किशनलाल अग्रवाल, अग्रवाल,महावीर प्रसाद अग्रवाल,रूपेश गुप्ता,अभिषेक गर्ग,लाला ब्रजभूषण अग्रवाल,नीरज गर्ग,आदित्य अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें