Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsSevere Cold and Dense Fog Disrupt Life in Muzaffarnagar

मुजफ्फरनगर : कोहरा और कड़ाके की ठंड से ठिठुरे लोग

Muzaffar-nagar News - मुजफ्फरनगर में मंगलवार को सबसे ठंडी रात के साथ ही बुधवार सुबह कोहरे ने भारी असर डाला। स्कूल खुलने के बावजूद बच्चे ठंड और कोहरे में स्कूल पहुंचे। वाहनों की गति भी प्रभावित हुई है, जिससे लोग परेशान हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरWed, 15 Jan 2025 11:25 AM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरनगर। मंगलवार को प्रदेश की सबसे ठंडी रात रहने के साथ ही बुधवार सुबह कोहरे ने अपना पूर्ण असर दिखाया। हालांकि, सूर्य देव दक्षिणायन हो रहे हैं परंतु कोहरे से अभी निजात मिलती नहीं दिखाई दे रही है। बुधवार को सुबह के समय अत्यधिक कोहरे और ठंड के कारण लोगों को काफी परेशानी हुई। स्कूल भी खुल गए हैं। कोहरे और ठंड में बच्चे ठिठुरते हुए स्कूल पहुंचे। सड़कों पर चलने वाले वाहनों की गति पर कोहरे ने ब्रेक लगा दिए हैं। हाईवे पर बड़े वाहनों की हेडलाइट और कोहरे को चीरने वाली फोग लाइट भी फेल हो गई। कोहरे और अत्यधिक ठंड के कारण छोटे बच्चे और बुजुर्ग कमरों में ही बैठकर अंगीठी व हीटर जलाकर रहने को मजबूर हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें