कारों में आमने-सामने की हुई भिड़ंत, सात घायल
Muzaffar-nagar News - हाईवे पर तिगाई गांव के पास स्कूल के सामने दो कारों में भिडंत, सात लोग घायल। पुलिस ने घायलों का उपचार किया, कारें क्षतिग्रस्त।
खतौली। हाईवे पर तिगाई गांव के पास स्कूल के सामने दो कारों में आमने-सामने की भिडंत में सात लोग घायल हो गएं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों का उपचार कराया। हादसे में दोनों कारें क्षतिग्रस्त हो गईं। बताया गया है कि स्कूल की गाड़ियों के सड़क पर खड़ी होने की वजह से हादसा हुआ है। दिल्ली निवासी विजय कुमार मंगलवार को परिवार व रिश्तेदारों के साथ कार से शुक्रताल में शोक सभा में शामिल होने जा रहा था। तिगाई गांव के समीप स्कूल के सामने विपरीत दिशा की ओर से तेजी से आ रही कार ने उनकी कार में जोरदार टक्कर मार दी। इसमें दोनों कारों में सवार महिला समेत सात लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों का अस्पताल में उपचार कराया। एक कार सवार का कहना था कि सामने से गाड़ी को देखकर संतुलन बिगड गया जिससे कार स्कूल की ओर मोड़ने का प्रयास किया लेकिन सड़क किनारे खड़ी स्कूल की गाडियों को भी बचाना पड़ा। यदि सड़क पर गाड़ी न होती तो हादसा बच सकता था। बता दें कि स्कूल की सभी गाड़ियां स्कूल के बाहर ही सड़क किनारे खड़ी होती है। इससे पहले भी स्कूल के पास इस तरह से हादसे हो चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।