Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsSerious Accident on National Highway Roadways Bus Collides with Tractor Two Injured

बस की टक्कर से ट्रैक्टर चालक गंभीर घायल

Muzaffar-nagar News - नेशनल हाईवे पर एक रोडवेज बस ने ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मारी, जिससे किसान शाहरूख और उसका दोस्त साहिल गंभीर रूप से घायल हो गए। किसान गन्ना डालने के बाद घर लौट रहा था। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरFri, 24 Jan 2025 05:31 PM
share Share
Follow Us on
बस की टक्कर से ट्रैक्टर चालक गंभीर घायल

नेशनल हाईवे पर रोडवेज बस की लगी जोरदार टक्कर से ट्रैक्टर चालक किसान समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गया। किसान शुगर मिल में गन्ना डालने के बाद वापस घर लौट रहा था। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। गांव भंगेला निवासी किसान शाहरूख पुत्र नफीस अपने दोस्त साहिल पुत्र इकबाल के साथ ट्रैक्टर ट्राली से गुरूवार शाम को गन्ना लेकर शुगर मिल में में गया था। गन्ना मिल में डालने के बाद देर रात को घर वापस लौटते समय नेशनल हाईवे पर गांव के समीप पहुंचे तो पीछे से तेज गति से आई रोडवेज बस ने ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद ट्रैक्टर सवार किसान व उसका दोस्त सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। ग्रामीणों ने बस में तोड़फोड़ का प्रयास किया। पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझा कर शांत किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें