School Chalo Abhiyan Launched in Muzaffarnagar with Honors and Book Distribution 193 निपुण विद्यालय के प्रधानाध्यापक व एसआरजी को मिले प्रमाण-पत्र, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsSchool Chalo Abhiyan Launched in Muzaffarnagar with Honors and Book Distribution

193 निपुण विद्यालय के प्रधानाध्यापक व एसआरजी को मिले प्रमाण-पत्र

Muzaffar-nagar News - मुजफ्फरनगर में कूकड़ा स्थित कंपोजिट विद्यालय में मंगलवार को स्कूल चलो अभियान 2025-26 का शुभारम्भ हुआ। इस अवसर पर निपुण विद्यालय के शिक्षकों को सम्मानित किया गया और बच्चों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तक किट...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरWed, 2 April 2025 03:03 AM
share Share
Follow Us on
193 निपुण विद्यालय के प्रधानाध्यापक व एसआरजी को मिले प्रमाण-पत्र

मुजफ्फरनगर। कूकड़ा स्थित कंपोजिट विद्यालय में मंगलवार को स्कूल चलो अभियान 2025-26 का शुभारम्भ निपुण हुए स्कूल प्रधानाध्यापक के सम्मान व किताब वितरण कार्यक्रम के साथ हुआ। इस अवसर अतिथियों ने निपुण विद्यालय के शिक्षकों का सम्मानित कर प्रमाण पत्र दिए। स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल व डीएम उमेश मिश्रा आदि ने संयुक्त रूप से किया। प्राथमिक विद्यालय मेघाखेड़ी के बच्चों द्वारा मां सरस्वती वन्दना एवं स्वच्छता अभियान से सम्बन्धित गीत प्रस्तुत किए। इसके बाद सभी शिक्षकों व अधिकारियां ने एलईडी के जरिए बरेली से चला सीएम योगी आदित्यनाथ का अभियान को लेकर चले कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा। बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप कुमार को सुना। इस दौरान राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि स्कूल का सत्र प्रारम्भ होते ही हर शिक्षक-हर जनप्रतिनिधि इस अभियान से जुडकर बच्चों को विद्यालय पहुंचायेगा, यह केवल सरकार की जिम्मेदारी नही है अपितु समाज की भी जिम्मेदारी बनती है। इस अवसर पर 193 शिक्षकों को निपुण प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। वहीं 10 बच्चों को नवीन सत्र हेतु निःशुल्क पाठ्य पुस्तक किट वितरित की। प्राथमिक विद्यालय कूकड़ा के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 10 बच्चों को रिपोर्ट कार्ड राज्यमंत्री द्वारा दिए गए। इस दौरान बीएसए संदीप कुमार, डायट प्राचार्य संजय रस्तौगी, प्रवक्ता राजीव कुमार, एसआरजी विनित कुमार, उषा रानी, रश्मि मिश्रा सहित समस्त जिला समन्वयक सुशील कुमार, अंकुर कुमार, दीपक कुमार, ईएमआईएस इंचार्ज विपिन कुमार, कम्प्यूटर ऑपरेटर अंकित कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।