Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsSanitation Workers Allege Harassment in Panchayat Raj Department
सफाई कर्मचारियों ने लगाया उत्पीड़न का आरोप
Muzaffar-nagar News - पंचायत राज विभाग में कार्यरत सफाई कर्मचारियों ने उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया। कर्मचारियों का कहना है कि अधिकारी उनसे निजी कार्य कराने के लिए दबाव बनाते हैं और ऐसा न करने...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरWed, 15 Jan 2025 06:53 PM
पंचायत राज विभाग में कार्यरत सफाई कर्मचारियों ने उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया। सफाई कर्मचारियों ने आरोप लगाया की अधिकारी उनसे अपने निजी कार्य कराने के लिए दबाव बनाते है। सफाई के अतिरिक्त अन्य घरेलू कार्य और कुते की देखभाल करने के लिए भी दबाव बनाया जाता है। उन्होने कहा कि निजी कार्य न करने पर सफाई कर्मचारियों के साथ गाली-गलौच और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे सफाई कर्मी मानसिक रूप से प्रताड़ित हैं। सफाई कर्मचारियों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।