ग्रामीणों को सपाईयों ने न्याय दिलाने का आश्वासन दिया
ककरौली में पुलिस कार्रवाई के खिलाफ समाजवादी पार्टी के नेताओं ने ग्रामीणों से मुलाकात की और न्याय का आश्वासन दिया। पूर्व सांसद कादिर राणा ने आरोप लगाया कि पुलिस ने वोट डालने से रोका और निर्दोष लोगों पर...
ककरौली मे हुई पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ गुरुवार को ककरौली पहुंचे समाजवादी पार्टी के नेता ग्रामीणों से मिले व न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। महिला तोहिदा की प्रशंसा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से सम्मानित कराने को कहा। ककरौली गांव के ग्रामीणों ने पुलिस पर वोट न डालने देने के आरोप लगाये। गुरुवार को पूर्व सांसद कादिर राणा व जिलाध्यक्ष जिया चौधरी के नेतृत्व मंे एक प्रतिनिधि मंडल ककरौली पहुंचा। जहां ग्रामीणों ने अपनी बात बताई। पूर्व सांसद कादिर राणा ने कहा की कानून के विरुद्ध बेरीकेटिंग कर मतदाताओं के रास्ते बंद कर दिये गये। फर्जी झगड़ा दिखाकर सेंकड़ो निर्दोष लोगो पर मुकदमा दर्ज किया गया है। वह पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए उच्च न्यायालय तक भी जाना पड़ेगा तो वह जाएंगे। यह चुनाव नहीं लोकतंत्र की हत्या की गईं। आरोप लगाया िक प्रशासन ने सत्ता के प्रत्याशी का समर्थन किया। वह चुनाव आयोग मे इसकी शिकायत करेंगे। जिलाध्यक्ष जिया चौधरी ने कहा की मुस्लिम समुदाय को मतदान करने से रोका गया। एक तरफ मतदान प्रतिशत बढ़ाने को प्रशासन बड़ी रकम को प्रचार मे खर्च करता है वही वोट डालने का अधिकार छीन लिया जा रहा है। इंस्पेक्टर की पिस्टल के सामने खडी महिला तोहीदा को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा सम्मानित कराया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।