Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुजफ्फर नगरSamajwadi Party Leaders Demand Justice for Kakrauli Villagers Amid Police Action

ग्रामीणों को सपाईयों ने न्याय दिलाने का आश्वासन दिया

ककरौली में पुलिस कार्रवाई के खिलाफ समाजवादी पार्टी के नेताओं ने ग्रामीणों से मुलाकात की और न्याय का आश्वासन दिया। पूर्व सांसद कादिर राणा ने आरोप लगाया कि पुलिस ने वोट डालने से रोका और निर्दोष लोगों पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरThu, 21 Nov 2024 09:40 PM
share Share

ककरौली मे हुई पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ गुरुवार को ककरौली पहुंचे समाजवादी पार्टी के नेता ग्रामीणों से मिले व न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। महिला तोहिदा की प्रशंसा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से सम्मानित कराने को कहा। ककरौली गांव के ग्रामीणों ने पुलिस पर वोट न डालने देने के आरोप लगाये। गुरुवार को पूर्व सांसद कादिर राणा व जिलाध्यक्ष जिया चौधरी के नेतृत्व मंे एक प्रतिनिधि मंडल ककरौली पहुंचा। जहां ग्रामीणों ने अपनी बात बताई। पूर्व सांसद कादिर राणा ने कहा की कानून के विरुद्ध बेरीकेटिंग कर मतदाताओं के रास्ते बंद कर दिये गये। फर्जी झगड़ा दिखाकर सेंकड़ो निर्दोष लोगो पर मुकदमा दर्ज किया गया है। वह पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए उच्च न्यायालय तक भी जाना पड़ेगा तो वह जाएंगे। यह चुनाव नहीं लोकतंत्र की हत्या की गईं। आरोप लगाया िक प्रशासन ने सत्ता के प्रत्याशी का समर्थन किया। वह चुनाव आयोग मे इसकी शिकायत करेंगे। जिलाध्यक्ष जिया चौधरी ने कहा की मुस्लिम समुदाय को मतदान करने से रोका गया। एक तरफ मतदान प्रतिशत बढ़ाने को प्रशासन बड़ी रकम को प्रचार मे खर्च करता है वही वोट डालने का अधिकार छीन लिया जा रहा है। इंस्पेक्टर की पिस्टल के सामने खडी महिला तोहीदा को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा सम्मानित कराया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें