साली ने जीजा की हत्या कर शव नहर मे फेंका
Muzaffar-nagar News - मेरठ के कंकरखेडा निवासी रिटायर फौजी जीजा की साली ने मुजफरनगर में किराये के मकान में सल्फास की गोली देकर हत्या करने के बाद बहन के देवर की मदद से शव को उसकी ही कार से खतौली में कावड़ पटरी मार्ग हाईवे...
मेरठ के कंकरखेडा निवासी रिटायर फौजी जीजा की साली ने मुजफरनगर में किराये के मकान में सल्फास की गोली देकर हत्या करने के बाद बहन के देवर की मदद से शव को उसकी ही कार से खतौली में कावड़ पटरी मार्ग हाईवे अण्डर पास के नीचे गंगनहर में फेंक दिया।
लापता फौजी की तलाश कर रही पुलिस ने सर्विस लांस की मदद से हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी महिला का चालान कर दिया। जबकि दूसरे आरोपी की तलाश में पुलिस जुट गई है। आरोपी महिला ने मृतक जीजा पर बुरी नीयत रखने का आरोप भी लगाया है।
मेरठ के कंकरखेडा निवासी रिटायर फौजी सुभाष पुत्र महेन्द्र सात दिसम्बर को परिजनों को मुजफरनगर जाट कालोनी में रहने वाली साली सुनीता पत्नी भंवर सिंह के पास जाने की जानकारी देते हुए आल्टों कार से निकल गया। कई दिन तक फौजी के घर वापस न लौटने पर साली से पूछताछ की तो उसने उसी दिन घर से जाने की बात कही। परिजनों ने कंकरखेडा थाने में गुमशुर्दी दर्ज करा दी। पुलिस ने फौजी की तलाश शुरू की तो उन्हे उसके मोबाइल नम्बर से कुछ ऐसे सबूत मिले की उन्होने दो दिन पूर्व साली अनीता को पकड लिया।
सख्ती से पूछताछ की तो पुलिस के होश उड गये। बताया कि फौजी जीजा उस पर गलत नीयत रखता था। सात दिसम्बर को आल्टों कार से घर पहुंचा। घर पहुंचते ही जीजा को चाय में नींद की दो गोलियां मिला कर दी ताकि रात पर सोता रहे। लेकिन कुछ देर बाद फौजी की आख खुल गई तो उसको दूध में दो गाेली ओर दी। करीब दो बजे फौजी को सोते समय सल्फास की दो गोली पानी में मिलाकर पिला दी।
कुछ देर बाद फौजी की मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद करीब दो किलोमीटर दूर रहने वाले बहन इंदू के देवर सूरज के पास पहुंची। उसको घटना की जानकारी दी। दोनो मृतक की कार में ही डाल कर खतौली में कावड पटरी मार्ग अण्डरपास पुल के नीचे पहुंचे। दोनों ने कार में रखे फौजी के शव को नहर में फेंक दिया। कार को कंकरखेडा में खडी कर दोनों बस से वापस घर लौट गये।
पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी महिला का चालान कर दिया।नौकरी के नाम पर फौजी ने लगाया हुआ था तीन लाख का चूनापूछताछ में अनिता ने बताया कि उसकी बहन इंदू के लडके की फौज में नौकरी लगवाने के नाम पर तीन लाख रूपये लिए हुए थे।
वर्षो बाद नौकरी न लगने पर रूपयों की मांग की तो उसने मना कर दिया। सात दिसम्बर को घर पहुंचते ही फौजी से बहन के रूपयों को लेकर भी कहासुनी हुई थी। किराये पर रहती थी आरोपी महिलाआरोपी महिला शाहपुर थाना क्षेत्र के सौरम गांव निवासी है। महिला का पति किराये पर कार चलाता है। दपंति कई वर्षो से मुजफरनगर जाट कालोनी में एक ठेकेदार के किराये के मकान में रहते है। जबकि बहन इंदू के पति की मौत के बाद देवर भी उसी के साथ रहता है। शामली अड्डे पर जलाया बैग व पर्स महिला ने पूछताछ में बताया कि फौजी जीजा की हत्या के बाद बहन के देवर के साथ उसकी कार से लेकर शव को ठिकाने लगाने के लिए निकले।
शामली अडडे पर पहुंचे तो वहा पर आग जल रही थी। मृतक फौजी का बैग व उसक पर्स आग में वही जला दिया। उसके बाद कार को लेकर करीब दो घंटे तक हाईवे पर दौडते रहे। खतौली गंगनहर पहुंचने पर कार को कावड पटरी मार्ग पर ले गये। जहां पर शव को नहर में फेंक दिया।
सर्विस लांस से हुआ खुलासा
कंकरखेडा थाने के एसआई कपिल ने बताया कि पूछताछ में महिला पर हुए शक के बाद नम्बरों की जांच की गई। जिसमे महिला द्वारा दिये गये ब्यानों के बिलकुल अलग बात निकली। महिला ने फौजी को रात में चार बजे ही घर से निकलने की बात कही। जबकि सी सी फुटेज में चार बजकर 35 मिनट पर उसकी कार घर से निकलते दिखाई दी।
शव कों नहर में फेंकने के बाद महिला व सूरज ने टोल टैक्स पर लगे सी सी कैमरों से बचने के लिए कार को जंगल के रास्ते से निकाल कर कंकरखेडा में खडा किया।
तीन दिन तक लावारिस खडी कार खडी होने की सूचना मिली थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।