आरएसएस ने निकाला नगर क्षेत्र में पथ संचलन
Muzaffar-nagar News - आरएसएस ने निकाला नगर क्षेत्र में पथ संचलन
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ लक्ष्मीनगर के स्वयंसेवको द्वारा विजयदशमी पर्व पर पटेलनगर व शहर में पथ संचलन कार्यक्रम किया गया। रविवार को विजयदशमी पर्व पर आयोजित आरएसएस के कार्यक्रम में मुख्य वक्ता विभाग सम्पर्क प्रमुख उदय ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक की स्थापना 1925 में विजय दशमी के दिन नागपुर में हुई थी। आज से संघ अपने शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर रहा है। संघ सामाजिक समरसता, कुटुम्ब प्रबोधन, प्रर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी और नागरिक कर्तव्य इन पांच तत्व के साथ हिन्दू समाज को संगठित करने का प्रयास करेगा। नगरपालिका कन्या इंटर कालेज से प्रारम्भ होकर नावल्टी चौराहा, अंसारी रोड, मालवीय चौक, टाउन हाल, शिव चौक से हेाते हुए वापस नगरपालिका कन्या इंटर कालेज में ही समापन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डा. तेजवीर, संजय लखान, आयुष, अनिल, सतेन्द्र, हरीश, ओमवीर, अंकित, मनोज, प्रदीप, संजय शिवम, ब्रिजेश, सुमित, रविन्द्र, रामकुमार, राकेश वत्स आदि 400 स्वयंसेवक उपस्थित रहे। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिसबल तैनात रहा।
पटेलनगर नगर स्थित प्रेम विहार कॉलोनी स्थित मैदान में आरएसएस कार्यकर्ताओं द्वारा संघ का स्थापना दिवस मनाया गया। पथ संचलन अलमासपुर,अवध विहार,वसुंधरा एनक्लेव,ए टू ज रोड होते हुए वापिस प्रेम विहार में पूर्ण हुआ। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता मेरठ प्रांत के संघ चालक प्रेम रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर संघचालक अनिल धमीजा ने की। संचलन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया। पथ संचलन पर अनेक स्थानों पर मोहल्ले वासियों द्वारा पुष्प वर्षा भी की गई। संचालन में पटेल नगर के नगर कार्यवाह योगेश सैनी, आनंद धीमान, आयुष, संजय लखान, प्रमोद कुमार, विकास भार्गव आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।