Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsRotary Club Muzaffarnagar Organizes Girls Hygiene Awareness Program with Medical Camp and Bicycle Distribution

रोटरी क्लब ने छात्रों को हाइजीन के प्रति किया जागरूक

Muzaffar-nagar News - रोटरी क्लब मुज़फ्फरनगर मिडटाउन ने भागवंती सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में गर्ल्स हाइजीन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में छात्राओं को स्वच्छता की जानकारी दी गई, मेडिकल चेकअप कैंप...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरFri, 17 Jan 2025 06:20 PM
share Share
Follow Us on

रोटरी क्लब मुज़फ्फरनगर मिडटाउन के तत्वावधान में भागवंती सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में गर्ल्स हाइजीन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान मेडिकल चेकअप कैंप, ट्राय साइकिल वितरण भी किया गया। भागवंती सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ सीए नितिन अग्रवाल, गर्ल्स हाइजीन संयोजक शालू गर्ग ने छात्राओ को स्वच्छता के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस दौरान छात्राओ को स्वच्छता पुस्तिका प्रदान की गई। स्कूल प्रधानाचार्या को पेन ड्राइव दी गईं, जिसमे स्वच्छता सम्बन्धी वीडियो छात्राओं को प्रोजेक्टर पर दिखने का आग्रह हुआ। इसके बाद स्कूल में मेडिकल कैंप लगाया गया। मेडिकल कालेज से आई मेडिकल बस के साथ टीम ने छात्राओं का प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम में दो विकलांग व्यक्तियों को ट्राय साईकिल भी दी गई। कार्यक्रम संयोजक (साइकिल वितरण) आकाश गर्ग ने बताया क्लब के सदस्यों के सहयोग से सह साइकिल वितरित की गई। इस दौरान मेडिकल कालेज से पहुंचे सभी चिकित्सकों का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर कौशल कृष्ण, नरेश शर्मा, सुनील अग्रवाल, विनय सिंघल, मनोज गुप्ता, राकेश राठी, आरसी मिश्रा, अरविंद गर्ग , नीरज बंसल, अनिल प्रकाश बंसल आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें