Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsRLD Meeting in Mirapur Calls for Massive Support for Jayant Chaudhary s Upcoming Rally

जयंत चौधरी ने हमेशा किसानों की लड़ाई लड़ी है : चंदन चौहान

Muzaffar-nagar News - मीरापुर में रालोद पदाधिकारियों ने बैठक की। उन्होंने जयंत चौधरी की जनसभा में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया। बिजनौर सांसद चंदन चौहान ने उप चुनाव को सम्मान की लड़ाई बताया और भाजपा-रालोद...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरTue, 5 Nov 2024 11:10 PM
share Share
Follow Us on

मीरापुर। गांव भुम्मा स्थित गायत्री फार्म हाउस में मंगलवार को रालोद पदाधिकारियों ने बैठक की। इसमें बुधवार को रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी की होने वाली जनसभा में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया। बिजनौर सांसद चंदन चौहान ने उप चुनाव को सम्मान की लड़ाई बताया। रालोद के प्रदेश प्रवक्ता सुनील रोहटा ने सर्वसमाज की बैठक की। कार्यक्रम में पहुंचे बिजनौर सांसद चंदन चौहान ने कहा कि उन्होंने जो वादे किए हैं उनको पूरा कर विकास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने हमेशा किसानों की लड़ाई लड़ी है। उन्होंने मीरापुर उप चुनाव को सम्मान की लड़ाई बताया। उन्होंने लोगों से भाजपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी मिथलेश पाल को जिताने का आह्वान किया।

बागपत सांसद डा. राजकुमार सागवान ने बुधवार को गांव नूनीखेड़ा में होने वाली रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी की जनसभा में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया। कार्यक्रम को विधायक गुलाम मोहम्मद, विधायक अशरफ अली, पूर्व मंत्री कुलदीप, रालोद क्षेत्रीय अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, पूर्व विधायक राजेंद्र शर्मा, रालोद शामली जिलाध्यक्ष वाजिद अली, बागपत जिलाध्यक्ष सुभाष गुर्जर, पूर्व जिला अध्यक्ष अजीत राठी, स. मेजर सिंह आदि ने भी संबोधित किया। अध्यक्षता महकार सिंह व संचालन रालोद जिला अध्यक्ष संदीप मलिक ने किया। इस दौरान दिनेश चौधरी, वैभव चौधरी, राजेंद्र सिंह, रवींद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें