Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsRising Prices of Fruits and Dry Fruits During Ramadan in Muzaffarnagar

बॉटम : रमजान माह में रोजेदारों पर महंगाई की मार

Muzaffar-nagar News - रमजान माह के दौरान रोजेदार इफ्तार के लिए फल और ड्राईफ्रूट का सेवन करते हैं। इस समय बाजार में फल और ड्राईफ्रूट की मांग में वृद्धि के कारण उनके दामों में डेढ़ से दो गुना बढ़ोतरी हुई है। गरीब परिवारों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरWed, 5 March 2025 01:56 AM
share Share
Follow Us on
बॉटम : रमजान माह में रोजेदारों पर महंगाई की मार

मुजफ्फरनगर। रमजान माह प्रारंभ हो चुका है और मुस्लिम वर्ग के लोग इस माह में रोजे रखते हैं। पूरे दिन रोजा रखने के बाद शाम को रोज इफ्तार करते समय रोजेदार अपने रोजे को फ्रूट व ड्राईफ्रूट आदि के द्वारा इफ्तार करते हैं। इन दिनों बाजार में फल व ड्राईफ्रूट की बढ़ती मांग को देखते हुए इनके दामों में डेढ से दोगुना की बढ़ोत्तरी हो गयी है। रमजान माह में रोजेदार फलों व ड्राईफ्रूट की काफी खरीदारी करते हैं। रोजेदार अपने परिवार के साथ इफ्तार करते समय फलों व ड्राईफ्रूट से अपने रोजे का इफ्तार करते हैं। इन दिनों फल व ड्राईफ्रूट के दामों में यकायक डेढ से दो गुना का इजाफा हो गया है। गरीब आदमी के हाथों से फल व ड्राईफ्रूट छिटक रहा है। रमजान माह के शुरू होने से पूर्व सेव 150 रुपये किलो बिक रहा था, रमजान शुरू होते ही सेव के दाम 180 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है। यही हाल केला, अंगूर, किन्नू, पपीता व अमरूद का भी है। यही नहीं ड्राई फू्रट के दामों में भी बेतहाशा की वृद्धि हो गयी है।

फलों के दाम

फल अभी के भाव पूर्व के भाव

केला 90 रुपये प्रति दर्जन 70 रुपये प्रति दर्जन

सेव 180 रुपये प्रति किलो 150 रुपये प्रति किलो

पपीता 70 रुपये प्रति किलो 50 रुपये प्रति किलो

अमरूद 120 रुपये प्रति किलो 80 रुपये प्रति किलो

अंगूर 160 रुपये प्रति किलो 120 रुपये प्रति किलो

किन्नू 100 रुपये प्रति किलो 50 रुपये प्रति किलो

ड्राई फ्रूट के दाम

छुआरा 280 रुपये प्रति किलो

गोला 200 रुपये प्रति किलो

किशमिश 320 रुपये प्रति किलो

बादाम 800 रुपये प्रति किलो

काजू 850 रुपये प्रति किलो

चिरौंजी 2000 रुपये प्रति किलो

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें