डबल इंजन की सरकार में विकास को लगे पंख: वी. सोमन्ना
Muzaffar-nagar News - डबल इंजन की सरकार में विकास को लगे पंख: वी. सोमन्ना

केन्द्रीय रेलव व जल शक्ति राज्यमंत्री वी. सोमन्ना ने विकास भवन के सभागार में स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों की समीक्षा बैठक की है। उन्होंने जनपद की दस निकाय और 487 ग्राम पंचायतों में एसबीएम के संबंध में जानकारी ली है। राज्यमंत्री वी. सोमन्ना ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में विकास कार्यों को पंख लगे हैं। हर पात्र व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति के घर में शौचालय बनना चाहिए। सोमवार को विकास भवन के सभागार में रेलवे एवं जल शक्ति राज्य मंत्री वी. सोमन्ना और राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास कपिल देव अग्रवाल की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत बैठक आयोजित हुई।
बैठक में वी.सोमन्ना ने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों से परिचय किया। मुख्य विकास अधिकारी ने शहर और ग्रामीण क्षेत्र की ग्राम पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ग्राम पंचायतों एवं नगर क्षेत्र में बनाए गए कम्युनिटी शौचालयों से अवगत कराया। मंत्री ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोई भी पात्र व्यक्ति शौचालय से वांछित न रहे। ऐसे परिवार जिनके पास शौचालय नहीं मिल सकें,उनको चिन्हित कर शौचालय अवश्य दिया जाए, इस पर विशेष ध्यान दिये जाने की आवश्यकता है। उन्होंने डोर टू डोर कूडा कलेक्शन, कूडे का निस्तारण आदि बिन्दुओं पर जानकारी प्राप्त की है। मंत्री वी. सोमन्ना ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण में मुजफ्फरनगर की पूर्व में स्थिति काफी अच्छी रही है। इस बार भी स्वच्छता में अच्छी रैंक प्राप्त होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में कानून व्यवस्था काफी मजबूत है। अपराधी सालाखों के पीछे बंद है। वहीं देश में चौतरफा विकास कार्य हो रहे है। बैठक में सीडीओ कंडारकर कमल किशोर देशभूषण, डीपीआरओ धमेन्द्र कुमार, ईओ डा. प्रज्ञा सिंह आदि अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।