Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsRetired Professor Dr Aditya Veer Singh Honored at Inter College Bhokerhedi

जीवन का निर्णायक मोड़ साबित होती है इंटर की परीक्षा : डा. आदित्यवीर सिंह

Muzaffar-nagar News - जीवन का निर्णायक मोड़ साबित होती है इंटर की परीक्षा : डा. आदित्यवीर सिंह

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरThu, 20 Feb 2025 06:47 PM
share Share
Follow Us on
जीवन का निर्णायक मोड़ साबित होती है इंटर की परीक्षा :  डा. आदित्यवीर सिंह

इंटर कॉलेज भोकरहेड़ी में विद्यालय के पुरातन छात्र हरियाणा उच्च शिक्षा सेवा से सेवानिवृत्त प्रो. डॉ. आदित्यवीर सिंह का विद्यालय पहुंचने पर प्रधानाचार्य कैप्टन प्रवीण चौधरी, उप प्रधानाचार्य रामेश्वर राम सहित समस्त स्टाफ ने जोरदार स्वागत किया। प्रो. डॉ. आदित्यवीर सिंह ने बताया कि उन्होंने इंटर कॉलेज भोकरहेडी से कक्षा 6 सन् 1966 में पास किया था। उसके बाद विभिन्न शिक्षण संस्थानों से होते हुए उन्होंने उच्च शिक्षा ग्रहण करने के बाद हरियाणा राज्य में उच्च शिक्षा में अपनी सेवाएं दी। अउन्होंने छात्रों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि आप इंटरमीडिएट की परीक्षा को पूरी मेहनत से अच्छे नंबरों के साथ पास करें। यह आपके जीवन में निर्णायक मोड़ साबित होगी। प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष मनोज कुमार ने प्रोफेसर साहब के बारे में काफी बातें बताई। इस अवसर पर प्रबंधक डॉ. कर्णवीर सिंह, नीरू, आरती, नीतू, उत्तम मलिक, सुरेशचंद, नवनीत पांडे, पवन यादव, गोविंद वर्मा, सुनील कुमार, संजय ठाकुर, अमित राणा, कपिल कुमार आदि शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें