Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुजफ्फर नगरRetired Principal Swindled of 39 77 Lakhs by Cyber Fraudsters Promising Directorship

कंपनी में डायरेक्टर बनाने का झांसा देकर रिटायर्ड प्रधानाचार्य से 39 लाख की ठगी

कंपनी में डायरेक्टर बनाने का झांसा देकर रिटायर्ड प्रधानाचार्य से 39 लाख की ठगी

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSat, 7 Sep 2024 11:44 AM
share Share

प्राइवेट कंपनी में डायरेक्टर बनाने का झांसा देकर कॉलेज के रिटायर्ड प्रधानाचार्य से साइबर ठगो ने 39.77 लाख रुपए ठग लिए। शिकायत पर साइबर थाने ने रिपोर्ट दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू करती है। मंडी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पटेल नगर निवासी संजय कुमार मित्तल डीएवी कॉलेज से प्रधानाचार्य के पद से रिटायर हैं। उनका आरोप है कि कुछ दिन पहले व्हाट्सएप के जरिए सीएआरएस-24 कंपनी से मैसेज आया। कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें इस कंपनी में डायरेक्ट बना दिया जाएगा। जिससे उन्हें काफी मुनाफा होगा ।आरोपियों के झांसे में आकर रिटायर्ड प्रधानाचार्य ने उनके कहने पर अलग-अलग खातों में 3 अगस्त से लेकर 13 अगस्त के बीच 39.77 लाख रुपए की ट्रांजैक्शन कर दी। ट्रांजैक्शन करने के बाद कंपनी के अधिकारी ने उन्हें बताया कि उन्हें 51 लख रुपए का बोनस मिल चुका है। बोनस लेने के लिए उन्हें 15 लाख रुपए और जमा करने पड़ेंगे। शक होने पर रिटायर्ड प्रधानाचार्य ने कंपनी के अधिकारियों से अपने पैसे की वापस मांग की तो उन्होंने पैसे देने से इनकार कर दिया ।इसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत साइबर थाने में की।मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।जिन खातों में पैसे ट्रांसफर किए गए उन सभी खातों की डिटेल साइबर सेल खंगाल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें