सेवानिवृत्त कर्मचारी व पेंशनर्स एसोसिएशन ने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा
सेवानिवृत्त कर्मचारी व पेंशनर्स एसोसिएशन ने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा
सेवानिवृत्त कर्मचारी व पेंशनर्स एसोसिएशन ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए अपनी विभिन्न मांगों राशिकरण की धनराशि की वसूली 10 वर्ष पर बन्द करने व अधिक वसूली की गयी धनराशि को पेंशनर के खाते में वापस करने एवं पेंशनर को अवधि के आधार पर पेंशन में बढ़ोत्तरी किये जाने को लेकर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन अधिनस्थ अधिकारी को सौंपा। शुक्रवार को सेवानिवृत्त कर्मचारी व पेंशनर्स एसोसिएशन के बैनर तले पेंशनरों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन किया। सेवानिवृत्त कर्मचारी व पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजपाल शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भोपाल सिंह, जिला मंत्री महक सिंह व अशोक शर्मा के साथ पहुंचे पेंशनरों ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन में बताया कि संगठन द्वारा गत 11 नवम्बर 2024 को भेजे गए पत्र में पेंशनरों से सम्बन्धित समस्याओं के निवारण का अनुरोध किया गया है। दोनों बिन्दुओ पर पूर्व में भी संगठन द्वारा समय-समय पर आन्दोलनात्मक के माध्यम से ज्ञापन दिया जा चुका है, परन्तु कोई निर्णय नहीं हो सका है। राशिकरण की धनराशि की कटौती 10 वर्ष के पश्चात बन्द करने व अधिक वसूली की गयी धनराशि को पेंशनर के खाते में वापस जमा करना तथा पेंशनर की 65, 70, 75, वर्ष आयु पर क्रमश: 5,10,15 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की मांग की गई है। पेंशनरों ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री से प्रस्तुत ज्ञापन पर विचार कर दोनों बिन्दुओं पर सकारात्मक निर्णय की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।