करोड़ों का बजट पास, फिर भी समस्या से जूझ रहे आवास विकास कालोनीवासी
Muzaffar-nagar News - करोड़ों का बजट पास, फिर भी समस्या से जूझ रहे आवास विकास कालोनीवासी

आवास विकास कालोनी के लोगों ने गंदे पानी की निकासी का समाधान न होने पर सोमवार को नेशनल हाईवे से गुजर रहे केन्द्रीय राज्य रेल मंत्री को ज्ञापन देकर समस्या के समाधान कराने की मांग की है। बताया कि करोड़ों का बजट पास होने के बाद भी नाले का निर्माण नहीं हुआ है। कालोनीवासियों ने करीब एक साल से बंद पडे निर्माण कार्य को पूरा कराए जाने की मांग की । कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कालोनी के लोग पिछले करीब दो दशक से कालोनी के गंदे पानी की निकासी की समस्यां से जूझ रहे हैं। तत्कालीन केन्द्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान के प्रयासों से रेलवे विभाग से सहमित के बाद करीब एक करोड 66 लाख का बजट पास भी हो गया था।
निर्माण कार्य के लिए एसएस कंस्ट्रक्शन कंपनी को काम के लिए नमित भी कर दिया गया। मौके पर करीब 25 प्रतिशत कार्य भी हुआ लेकिन करीब एक साल से कार्य बंद है। इससे परेशान कालोनी के लोग अशोक विहार समिति के अध्यक्ष सुधीश पुंडीर के नेतृत्व में नेशनल हाइवे से गुजर रहे केन्द्रीय राज्य रेल मंत्री वी सोमन्ना से मिलकर ज्ञापन सौंपा और कालोनी की समस्या का समाधान और पानी निकासी कराने की मांग की। ज्ञापन के माध्यम से समस्या का समाधान न होने आंदोलन करने की भी चेतावनी दी। ज्ञापन देने वालों में सतेन्द्र कुमार,चन्द्रकांन्त सहगल आदि मौजूद रहे। फोटो 151 खतौली में नेशनल हाइवे पर केन्द्रीय रेल राज्यमंत्री एवं जलशक्ति मंत्री को ज्ञापन सौंपते आवास विकास कालोनी के लोग ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।