रामराज पुलिस ने किया अंकित हत्याकाण्ड का खुलासा

घर की महिलाओ पर गलत निगाहे रखने पर गई थी किसान की हत्या

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSat, 24 Oct 2020 10:16 PM
share Share

रामराज थानाक्षेत्र के गांव जीवनपुरी के जंगल मे कृषि फार्म से बाइक पर घर लौटते समय युवा किसान की अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारकर की गई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त तमन्चे व खोखे कारतूस बरामद कर लिए है।

रामराज थाना क्षेत्र के गांव जीवनपुरी निवासी अंकित पुत्र पवन की 16 अक्टूबर की देर रात अज्ञात बदमाशों ने उस समय गोली मारकर हत्या कर दी थी जब वह अपनी बाइक पर अपने कृषि फार्म से अपने घर वापस लौट रहा था। दिन निकलते ही हत्या की सूचना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया था। घटना के खुलासे के लिए सीओ जानसठ ने तीन टीमो का गठन किया था। शनिवार को पुलिस ने घटना का खुलासा कर दिया है। एसओ रामराज सतेन्द्र कुमार ने थाने में प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि गांव निवासी रणधीर पुत्र गिरवर के घर मृतक अंकित का आना जाना था। मृतक अंकित का चल चलन सही न होने के कारण उसने कई बार अंकित को अपने घर आने से मना भी किया था लेकिन अंकित एक दबंग व्यक्ति होने के कारण जबरन उसके पुत्र के पास घर आता रहता था। रणधीर का कहना था कि अंकित उसके परिवार की महिलाओं पर गलत निगाहे भी रखता था। तथा उसके पुत्र प्रभात को शराब की लत लगाकर गलत रास्ते पर ले जा रहा था। जिस कारण अपना परिवार बर्बाद होता देख रणधीर ने अपने गांव निवासी कुलदीप पुत्र रणबीर व रणबीर पुत्र गिरवर के साथ मिलकर उसकी हत्या की योजना बनाई। घटना वाले दिन जिस समय अंकित बाईक से घर जा रहा था तो रणधीर व कुलदीप भी अंकित को घर तक छोड़ने की बात कहकर उसकी बाइक पर बैठकर लिए जबकि रणबीर योजना के तहत रास्ते मे खड़ा था। रणधीर व कुलदीप ने रास्ते मे अंकित की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर रणधीर व कुलदीप की निशानदेही पर गांव के जंगल से गन्ने के खेत से हत्या में प्रयुक्त दो तमंचे व दो खोखा कारतूस बरामद कर तीनो का चालान कर दिया है।

एसओ रामराज सतेन्द्र नागर ने बताया कि इससे पहले भी तीनो लोगों रणधीर, कुलदीप, रणबीर पर थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर व थाना शाहपुर में भी हत्या के मुकदमे दर्ज है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें