भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने दी 41 दिव्यांगों को बैटरी रिक्शा
भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने दी 41 दिव्यांगों को बैटरी रिक्शा
कस्बे में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने अमूल्य जीवन सेवा ट्रस्ट व जगतबंधु सेवा ट्रस्ट के सौजन्य से 36वां निशुल्क दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर में दिव्यांगों को बैटरी रिक्शा वितरित की। ग्रीन फील्ड स्कूल लक्सर रोड पर जगतबंधु सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष डा राजवीर सिंह प्रजापति द्वारा शिविर में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत द्वारा 41 दिव्यांगों को बैटरी रिक्शा दी गई। इस मौके पर राकेश टिकैत ने कहा कि यह दिव्यांगों का प्रोग्राम है जो पुरकाजी में रखा गया। उसके लिए इसके आयोजक कमेटी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रोग्राम हर गांव स्तर पर होने चाहिए। भाकियू के प्रदेश महामंत्री जहीर फारूकी ने कहा कि डा. राजवीर द्वारा चलाए जा रहे ट्रस्ट द्वारा 31 हजार लोगों की आंखें बनवाई गई है। कार्यक्रम में चौधरी नवीन राठी, डा राजवीर सिंह प्रजापति, मास्टर यशपाल सिंह, इनाम फरीदी, हाफिज मोहसिन, मास्टर भानु शर्मा, डा तारिक हसन, मंडल अध्यक्ष नवीन राठी, शाह आलम गौर ब्लॉक अध्यक्ष मोनू प्रधान, शाह नजर, मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।