Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsRakesh Tikait Criticizes UP Agriculture Minister s Anti-Farmer Remarks on Sugarcane Prices

कृषि मंत्री के गन्ना मूल्य को लेकर आए बयान से भाकियू में गुस्सा

Muzaffar-nagar News - कृषि मंत्री के गन्ना मूल्य को लेकर आए बयान से भाकियू में गुस्सा

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSat, 30 Nov 2024 06:22 PM
share Share
Follow Us on

भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के बयान पर नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री ने कहा कि हर साल गन्ने के रेट नहीं बढ़ते हैं। यह बयान किसान विरोधी है। इससे पता चलता है कि मौजूदा सरकार किसानों के हित की बात नहीं कर रही है। इस दौरान उन्होंने गन्ना मूल्य वृद्धि, शुगर मिलों पर बकाया भुगतान आदि किसानों की समस्याओं पर भी कड़ी नाराजगी व्यक्त की। शहर में भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने अपने आवास पर पत्रकार वार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर, शामली सहित प्रदेश की कई शुगर मिलों पर किसानों का गन्ना भुगतान बकाया है। एक-एक मिल पर 25-25 करोड़ रुपये तक बकाया है। इसी दौरान उन्होंने कहा प्रदेश सरकार किसान विरोधी है। हाल ही में उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किसान विरोधी बयान देते हुए किहा कि प्रतिवर्ष गन्ना मूल्य नहीं बढ़ता है। इसकी किसान निंदा करता है। उन्होंने कहा कि गन्ना मूल्य 450 से 500 रुपये प्रति कुंतल तक होना चाहिए। किसानों के खेत-जमीन की खसरा खतौनी में गड़बड़िया है, जिससे किसान आपस में लड़ेंगे। यह सरकार की साजिश है, ताकि किसान आपस में लड़ते रहें। किसानों पर गोल्डन लोन कर दिया, जबकि लोन कम कर सफल का उचित दाम दिया जाए। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिजली प्राइवेट सेक्टर में दी जा रही है, जिसका विरोध है। विरोध करने वालों के साथ भाकियू भी खड़ी होगी। उन्होंने किसानों की अन्य समस्याओं के समाधान पर भी जानकारी की। इस दौरान भाकियू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष एवं पुरकाजी नगर पंचायत के चेयरमैन जहीर फारूकी, भाकियू जिलाध्यक्ष नवीन राठी, पवन राठी, अर्जुन आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें