मौसम खराब, पूरे दिन होती रही रिमझिम बारिश
मौसम खराब, पूरे दिन होती रही रिमझिम बारिश
दो दिन मौस ठीक रहने के बाद आज फिर मौसम खराब हो गया। सुबह से पूरे दिन रिमझिम बारिश होती रही। बारिश के कारण शहर में अनेक स्थानों पर कीचड़ व हल्का जलभराव हुआ, जिस कारण आने-जाने वालों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। बारिश के कारण शहर की सड़कें भी खराब हो गयी हैं। मौसम खराब होने और बारिश के कारण शहर का कारोबार भी प्रभावित हो गया है। बच्चे स्कूल व घर बारिश में भीगते हुए पहुंचे। पिछले कई दिनों से जनपद में बारिश हो रही है। अभी दो दिन तक मौसम खुला और धूप निकली, परंतु बुधवार को फिर सुबह से ही मौसम खराब हो गया और आसमान में काले बादल छाने के बाद बारिश होने लगी। हालांकि बारिश रिमझिम ही हो रही है, जिस कारण सड़कों व गलियों में कीचड़ जमा हो गया है और अनेक जगह शहर में पानी भी भर गया है। सड़कों पर कीचड़ व पानी भरा होने के कारण आने-जाने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लगातार हो रही बारिश के कारण शहर की सड़कें भी खराब हो गयी हैं। जगह-जगह सड़कों पर गड्ढे हो गए हैं। सड़कों में दरारें भी आ गयी हैं। आज का तापमान अधिकतम 26.8 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम - 27.9 डिग्री सेल्सियस तथा बारिश बारिश 7 मि.मी. हुई।
बारिश के कारण शहर के कारोबार पर पड़ा प्रभाव
बारिश होते रहने के कारण शहर के कारोबार पर भी प्रभाव पड़ा है। रिमझिम बारिश के कारण दुकानदार पूरे दिन खाली बैठे रहे। इसके अलावा बड़े शो-रूम पर भी ग्राहक नहीं पहुंचे। बारिश के कारण शहर का कारोबार को काफी नुकसान हुआ है। देहात व लोकल का ग्राहक बारिश होने के कारण बाजार नहीं पहुंचा। दुकानदार पूरे दिन बैठे रहे। शहर में रेहड़ी लगाकर फल, चाट,सब्जी आदि बेचने वाले भी आज बिना ग्राहक के खाली खड़े नजर आए। रिक्शा, ई-रिक्शा,रेहडा चालक भी बारिश में बिना सवारियों के ही खाली घूमते दिखाई दिए। यही नहीं रोडवेज बसों में भी आज सवारियों का टोटा ही रहा।
स्कूली बच्चे भीगकर पहुंचे स्कूल व घर
सुबह सवेरे से हो रही रिमझिम बारिश के कारण स्कूली बच्चे भी बारिश में भीगते हुए स्कूल पहुंचे और स्कूल की छुट्टी होने पर भी बारिश होने के कारण वह भीगते हुए ही घर पहुंचे। इस दौरान बच्चों की किताबें, कॉपियां आदि भी भीग गयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।